More
    Homeबिजनेसमंगलम वर्ल्डवाइड लिमिटेड 18 सितम्बर से NSE मेन बोर्ड पर करेगी कारोबार

    मंगलम वर्ल्डवाइड लिमिटेड 18 सितम्बर से NSE मेन बोर्ड पर करेगी कारोबार

    स्टेनलेस स्टील निर्माण क्षेत्र की अग्रणी और पूर्णतः एकीकृत कंपनी मंगलम वर्ल्डवाइड लिमिटेड ने दर्ज की महत्वपूर्ण उपलब्धि

    मिशन सच न्यूज़, नई दिल्ली। स्टेनलेस स्टील निर्माण क्षेत्र की अग्रणी और पूर्णतः एकीकृत कंपनी मंगलम वर्ल्डवाइड लिमिटेड (MWL) ने एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की है। कंपनी ने घोषणा की है कि उसे नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) से अपनी इक्विटी शेयरों के सफल स्थानांतरण की अंतिम मंजूरी मिल गई है। इस मंजूरी के बाद कंपनी का शेयर SME प्लेटफ़ॉर्म (Emerge) से स्थानांतरित होकर कैपिटल मार्केट सेगमेंट (मेन बोर्ड) पर सूचीबद्ध होगा। यह बदलाव 18 सितम्बर 2025 से प्रभावी होगा।

    कंपनी की विकास यात्रा में नया अध्याय

    MWL का यह कदम कंपनी की विकास यात्रा को नई दिशा देने वाला है। NSE के मेन बोर्ड पर सूचीबद्ध होने से कंपनी को निवेशकों के बड़े आधार तक पहुंच मिलेगी। साथ ही यह बदलाव घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में उसकी साख और स्थिति को और मजबूत करेगा। कंपनी ने कहा है कि यह उपलब्धि उसकी दीर्घकालिक विकास रणनीति और वैश्विक प्रतिस्पर्धा में मजबूती की दिशा में अहम पड़ाव है।

    कुल 2.97 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल

    इस स्थानांतरण में कंपनी के 2,97,00,674 इक्विटी शेयर शामिल हैं। प्रत्येक शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपए है और सभी पूरी तरह से पेड-अप हैं। NSE के नियमों और विनियमों के अनुरूप इस प्रक्रिया को पूरा किया गया है।

    निवेशकों को होगा लाभ

    विशेषज्ञों का मानना है कि NSE के मेन बोर्ड पर आने से कंपनी की शेयर होल्डिंग में तरलता (Liquidity) बढ़ेगी और निवेशकों को पारदर्शिता के साथ अधिक विकल्प उपलब्ध होंगे। साथ ही कंपनी को दीर्घकालिक निवेशकों को आकर्षित करने में मदद मिलेगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here