More
    Homeमनोरंजनइमरान हाशमी का सरप्राइज एंट्री सीन वायरल, यूजर्स ने बताया शो का...

    इमरान हाशमी का सरप्राइज एंट्री सीन वायरल, यूजर्स ने बताया शो का हाईलाइट मोमेंट

    मुंबई: 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' शो 18 सितंबर को रिलीज हो चुका है। इसमें बॉबी देओल, लक्ष्य, राघव जुयाल, सहर बांबा और मोना सिंह हैं। शो में आमिर खान, सलमान खान, शाहरुख खान, रणवीर सिंह करण जौहर और कई दूसरे सितारे कैमियो रोल में नजर आए हैं। हालांकि इन सब के अलावा इमरान हाशमी ने शो में दमदार कैमियो किया है। उनका कैमियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

    यूजर को पसंद आया इमरान का कैमियो
    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने शो में इमरान हाशमी के कैमियो को शेयर किया है। इसमें राघव 'कहो न कहो' गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने से इमरान हाशमी चिढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। यूजर ने यह क्लिप शेयर करते हुए लिखा 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड का सबसे मजाकिया सीन। पूरे एपिसोड का सबसे अच्छा लम्हा। इमरान हाशमी के सामने राघव जुयाल ने कॉमेडी की।'
     
    शो में इमरान हाशमी की तारीफ
    एक दूसरी क्लिप में राघव इमरान हाशमी से कह रहे हैं कि इमरान हाशमी के जैसा कोई नहीं। वह कहते हैं 'पहले भी कहा है, अब भी कहूंगा, मरते दम तक कहता रहूंगा। सारा बॉलीवुड एक तरफ और इमरान हाशमी एक तरफ।' एक यूजर ने इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा अभनेता को प्यार।
     
    गाने की वजह से पसंद आया कैमियो
    एक और यूजर ने एक्स पर इमरान हाशमी की अदाकारी वाली क्लिप शेयर करते हुए लिखा है 'मैं नहीं जानती लेकिन पता नहीं क्यों मुझे इमरान हाशमी के कैमियो का यह हिस्सा सबसे अच्छा लगा है। हो सकता है कि मुझे उनका पुराना गाना पसंद है शायद इसलिए।'
     
    सीरीज से आर्यन ने किया डेब्यू
    फिल्म 'किल' के बाद राघव जुयाल और लक्ष्य एक बार फिर शो 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' में नजर आए हैं। एक इंटरव्यू में राघव ने कहा 'हम एक दूसरे को बेहतर तरीके से जानते हैं। हमारे एक जैसे दोस्त हैं। हम एक ही पैकेज में आते हैं।' 
    आपको बता दें कि सीरीज 'द बैड्स ऑफ बॉलीवुड' का निर्देशन शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने किया है। उन्होंने इस शो से निर्देशन में डेब्यू किया है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here