खैरथल में रविवार को अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव की धूम रही
मिशन सच न्यूज़, खैरथल। मनीष मिश्रा, खैरथल में रविवार को अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित अग्रसेन जयंती महोत्सव की धूम रही। दो दिवसीय इस भव्य आयोजन का शुभारंभ अग्रवाल धर्मशाला परिसर में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। समाज के वरिष्ठजनों और पदाधिकारियों ने पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की।
बाइक रैली ने खींचा ध्यान
सुबह शहरभर में समाजजनों ने बाइक रैली निकाली, जिसने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। अग्रसेन चौक से शुरू हुई इस रैली को मुरारी मंगल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली तिरंगा बाजार, पुरानी अनाज मंडी, नासराबाद रोड और श्याम मंदिर होते हुए पुनः अग्रवाल धर्मशाला पहुंची। रास्तेभर जगह-जगह समाज के लोगों ने रैली का स्वागत किया और फूल बरसाए। युवाओं में जोश और उत्साह देखने लायक था। इस दौरान शहरवासी भी रैली का हिस्सा बने और समाज की एकजुटता का परिचय दिया।
बच्चों ने दिखाई कला की प्रतिभा
दोपहर में धर्मशाला परिसर में रंगोली एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें नन्हें-मुन्ने बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने अपनी रंगीन कल्पनाओं और कलाकारी से महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं, सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को रंगोली और चित्रों के माध्यम से जीवंत कर दिया। उपस्थित लोग बच्चों की कला देखकर उत्साहित हुए और जमकर तालियां बजाईं।
समाज के अनेक पदाधिकारी रहे मौजूद
अग्रसेन जयंती महोत्सव में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर अग्रवाल समाज अध्यक्ष नरेश गर्ग, प्रमोद सिंघानिया, अशोक बंसल, पूर्णचंद गर्ग, नरेश ततारपुर वाले, ओमप्रकाश, नवीन अग्रवाल, नवीन मंगल, हितेश मित्तल, राहुल गर्ग, पंकज गोयल, गिरीश मित्तल, अभिषेक गोयल, अंकित मंगल, ओमप्रकाश गोयल, दामोदर गोयल, घनश्याम गोयल सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।
समाज में उत्साह और एकता का संदेश
महोत्सव के आयोजकों ने बताया कि अग्रसेन जयंती महोत्सव का उद्देश्य समाज में एकजुटता, सांस्कृतिक गौरव और सामाजिक सद्भाव को मजबूत करना है। महाराजा अग्रसेन के आदर्श आज भी समाज को मार्गदर्शन देते हैं। समाज के बुजुर्गों ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने संस्कारों और परंपराओं को आने वाली पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए। वहीं बच्चों की भागीदारी ने यह संदेश दिया कि समाज का भविष्य नई पीढ़ी के हाथों में सुरक्षित है।
कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी रहेगी
अग्रवाल धर्मशाला में सोमवार को भी सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें भजन संध्या, सम्मान समारोह और सामूहिक भोज का आयोजन प्रस्तावित है। समाजजनों का कहना है कि हर साल की तरह इस बार भी अग्रसेन जयंती महोत्सव ने पूरे खैरथल को उत्सवमय कर दिया है।