More
    Homeराजस्थानजयपुरनशामुक्त भारत के लिए ‘नमो युवा रन’ में दौड़ा अलवर

    नशामुक्त भारत के लिए ‘नमो युवा रन’ में दौड़ा अलवर

    जयपुर। केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव एवं वन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री संजय शर्मा ने रविवार को राष्ट्रव्यापी सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत नशामुक्त भारत के लिए कम्पनी बाग से प्रताप ऑडिटोरियम तक आयोजित 2.5 किमी की ‘नमो युवा रन’ को झंडी दिखाकर रवाना किया तथा अगुवाई करते हुए दौड़ को पूरा किया। नमो युवा रन में जनप्रतिनिधिगण, सामाजिक संगठन, व्यापारिक संगठन सहित बड़ी संख्या में आमजन ने उत्साह के भाग लेकर नशामुक्ति का संकल्प लिया। केंद्रीय पर्यावरण मंत्री श्री भूपेंद्र यादव ने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्मदिन पर आयोजित सेवा उत्सव पूरे देश में उत्साह से मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत के लिए नशा मुक्त भारत होना जरूरी है। नौजवान पीढ़ी को यह संकल्प लेना होगा कि ना हम नशा करेंगे, ना ही नशा करने देंगे। उन्होंने युवा पीढ़ी को नमो युवा रन में नशा मुक्त भारत, स्वदेशी भारत और स्वस्थ भारत के लिए आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अलवर में आगामी 8 फरवरी को अंतरराष्ट्रीय स्तर की टाइगर मैराथन का आयोजन होगा।

    वन राज्यमंत्री श्री संजय शर्मा ने कहा कि यह रन युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से दूर रखने और स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के संकल्प के साथ आयोजित की गई है। उन्होंने कहा कि नशामुक्त भारत का सपना तभी साकार होगा जब हमारा युवा वर्ग स्वस्थ, सक्रिय और जागरूक बनेगा।

    युवाओं के साथ हर आयु वर्ग के लोगों ने दिखाया जोश, केंद्रीय मंत्री ने पूरी दौड़ लगाकर युवाओं का किया उत्साहवर्धन—शहीद स्मारक पर पर प्रातः 5 बजे से पहले ही न केवल युवा बल्कि हर आयुवर्ग के लोगों का आगमन शुरू हो गया। जिसमें बालिकाएं, महिलाएं, प्रौढ़ व वरिष्ठ नागरिक भी उत्साह के साथ नशे के खिलाफ इस दौड़ के सहभागी बने। मन्नी का बड़, शहीद स्मारक से लेकर नंगली तक केवल दौड़ने वाले लोग ही नजर आए। केंद्रीय वन मंत्री श्री भूपेंद्र यादव के आगमन के साथ ही प्रतिभागियों का जोश दुगुना हो गया। केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव एवं वन राज्य मंत्री श्री संजय शर्मा सहित जनप्रतिनिधियों ने 2.5 किमी की दौड़ पूरी की। उन्होंने युवाओं का उत्साहवर्धन किया। युवाओं में प्रताप ऑडिटोरियम पर लगे शेल्फी पॉइंट पर शेल्फी लेने का क्रेज रहा।

    अलवर सांसद खेल उत्सव 2.0 (ASKU 2.0) का आगाज़ 30 अक्टूबर से—

    केंद्रीय मंत्री श्री यादव ने अलवर के युवाओं से अलवर सांसद खेल उत्सव (ASKU) में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया। ASKU के विधानसभा स्तर के पहले चरण की सभी खेल (क्रिकेट के अतिरिक्त) प्रतियोगिताएं 30 अक्टूबर से 1 नवम्बर के बीच होंगी। सेमीफाइनल्स 7 नवम्बर से 9 नवम्बर के बीच होंगे। ASKU 2.0 के पंजीकरण 10 अक्टूबर तक होंगे।
     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here