More
    Homeराजनीतिपीएम मोदी ने हिमाचल को दी 5100 करोड़ की सौगात, अरुणाचल बनेगा...

    पीएम मोदी ने हिमाचल को दी 5100 करोड़ की सौगात, अरुणाचल बनेगा पावर सेंटर

    बोले- कांग्रेस ने की क्षेत्र की अनदेखी, नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्य हमारे लिए अष्टलक्ष्मी 

    ईटानगर। पीएम नरेंद्र मोदी सोमवार को अरुणाचल प्रदेश पहुंचे जहां उन्होंने 5,125 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें शि-योमी जिले में दो प्रमुख पनबिजली परियोजनाओं और तवांग में एक सम्मेलन केंद्र शामिल हैं। उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब अरुणाचल देश का पावर सेंटर बनने वाला है। उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं की शुरुआत की गई वे डबल इंजन सरकार के दोहरे लाभ का उदाहरण हैं। 
    पीएम मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिन इलाकों को वह पिछड़ा कहकर छोड़ देती थी, आज उनका ही विकास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नॉर्थ ईस्ट के आठ राज्य हमारे लिए अष्टलक्ष्मी है। तवांग मठ से नामसाई पैगोडा तक अरुणाचल प्रदेश शांति और सद्भाव की भूमि है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद 70 से ज्यादा पूर्वोत्तर का दौरा किया है, केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान इस क्षेत्र की अनदेखी की गई। 
    पीएम मोदी ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश को पिछले 10 साल में केंद्र से एक लाख करोड़ रुपए दिए गए, जो कांग्रेस शासन के दौरान मिले धन से 16 गुना ज़्यादा हैं। मुझे पता था कि दिल्ली में बैठकर पूर्वोत्तर का विकास नहीं हो सकता, इसलिए मंत्रियों और अधिकारियों को इस क्षेत्र में भेजा। उन्होंने कहा कि जहां काम करना मुश्किल होता था, उन्हें कांग्रेस पिछड़ा कहकर भूल जाती थी। ऐसा करके कांग्रेस अपनी नाकामियों को छिपाती थी। यही कारण है कि यहां से लोगों ने पलायन किया। हमारी सरकार ने इस अप्रोच को बदल दिया, जिनको कांग्रेस पिछड़ा जिला कहती थी, हमने उन्हें ऐस्पिरेशनल डिस्ट्रिक्ट बनाया और विकास को प्राथमिकता दी।
    पीएम मोदी ने कहा कि सीमा के जिन गांवों को कांग्रेस लास्ट विलेज कहती थी, उन्हें हमने फर्स्ट विलेज माना। उन गांवों में विकास हो रहा है। बाइब्रेंट विलेज की सफलता ने लोगों का जीवन आसान बना दिया है। अरुणाचल प्रदेश के गांवों में भी बिजली और इंटरनेट की सुविधाएं पहुंच गई हैं। पहले सीमा से शहरों की ओर पलायन होता था लेकिन अब सीएम के गांव पर्यटन का नया केंद्र बन गए हैं। जैसे-जैसे नए इलाकों में कनेक्टिविटी बढ़ रही है, वैसे-वैसे यहां पर्यटन भी बढ़ रहा है। बीते दशक में यहां पर्यटकों की संख्या में दो गुनी वृद्धि हुई। 
    उन्होंने कहा कि दुनिया में कनसर्ट टूरिजम की बाढ़ आ रही है। तवांग में बनने जा रहा आधुनिक कन्वेंशन सेंटर अरुणाचल के पर्यटन में एक नया आयाम जोड़ेगा। इसे वाइब्रेंट विलेज अभियान से भी बहुत मदद मिलेगी। यह अभियान मील का पत्थर साबित हो रहा है। आज दिल्ली और ईटानगर दोनों जगह बीजेपी सरकार है। केंद्र और राज्य दोनों की ऊर्जा विकास में लग रही है।
    पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के राज में महंगाई बढ़ रही थी, चारों ओर घोटाले हो रहे थे और तब भी कांग्रेस सरकार टैक्स का बोझ बढ़ाती जा रही थी। उस समय दो लाख की कमाई पर भी इनकम टैक्स चुकाना पड़ता था। उस समय की सरकार बच्चों की टॉफी पर भी 20 फीसदी से ज्यादा टैक्स लेती थी। तब मैंने कहा था कि मैं आपकी कमाई और बचत दोनों को बढ़ाने का काम करूंगा। बीते सालों हमने 12 लाख तक की आय पर इनकम टैक्स जीरो कर दिया है और आज से जीएसटी को भी हमने सिर्फ दो स्लैब में बांट दिया है। 5 फीसदी और 18 फीसदी। बहुत सारी चीजें टैक्स फ्री हो गई हैं। आप आराम से अब अपना नया घर बना सकते हैं। बाइक खरीदें, बाहर खाने-पीने जाना है, घूमने जाना है, यह सब पहले से सस्ता हो गया है। यह जीएसटी बचत उत्सव बहुत यादगार बनने वाला है। हमें संकल्प लेना है कि हम स्वदेशी अपनाएं। खरीदें वही जो देश में बना हो, बेचें वही जो देश में बना हो।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here