More
    Homeराज्यमहाराष्ट्रमुंबई मेट्रो-3 अब पहली बार ठाणे तक पहुँची, 30 सितंबर को PM...

    मुंबई मेट्रो-3 अब पहली बार ठाणे तक पहुँची, 30 सितंबर को PM मोदी देंगे इसकी सौगात, जानिए पूरी डिटेल

    मुंबई: मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) के सोमवार का दिन बड़ी गुड न्यूज लेकर आया। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मेट्रो मार्ग-4 व 4-अ के पहले चरण के ट्रायल रन को शुरू किया। मेट्रो पहली बार मुंबई से निकलकर ठाणे में दाखिल हुई। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे काफी खुश दिखाई दिए। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि मेट्रो 4 और मेट्रो 4ए के शुरू होने पर एक अनुमान के तौर पर रोजाना 13 से 14 लाख लोग इसमें यात्रा करेंगे। फडणवीस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में महाराष्ट्र में मेट्रो के निर्माण की जो शुरुआत हमने की थी। उसको एक बड़ी गति मिली है। फडणवीस ने यह ट्रायल ऐसे नवरात्रि के पहले दिन शुरू किया।

    30 को खुलेगी मेट्रो-3 की पूरी लाइन
    सीएम फडणवीस ने डिप्टी सीएम के साथ नवरात्रि के पहले दिन दो रूट पर ट्रायल रन शुरू किया। आने वाले दिनों में 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री मोदी पूरी तरह से बनकर तैयार मेट्रो-3 एक्वा लाइन का उद्घाटन करेंगे। कोलाबा-आरे खंड का अभी कुछ हिस्सा ही खुला है। फडणवीस ने यह गुड न्यूज बीएमसी चुनावों से पहले वर्ली एनएससीआई में आयोजित मुंबई भाजपा के महाधिवेशन के दौरान की थी। मुंबईकर अब पूरी तरह से बनकर तैयार और बहुप्रतीक्षित भूमिगत मेट्रो-3 (एक्वा लाइन) के 33.5 किलोमीटर लंबे कोलाबा-आरे खंड पर यात्रा कर सकेंगे।

    मुंबई दौरे में देंगे बड़ी सौगात
    ऐसा संभावना है कि पीएम मोदी अपने मुंबई दौरे में यह बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्ली से कफ परेड तक भूमिगत मेट्रो 3 के दूसरे चरण का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी 30 सितंबर को आएंगे और मेट्रो 3 के शेष चरण का उद्घाटन करेंगे।मुंबई मेट्रो 3 से दक्षिण मुंबई और उपनगरों के बीच दैनिक यात्रा आसान होने की उम्मीद है। अभी वर्ली में आरे और आचार्य अत्रे चौक के बीच 22.46 किलोमीटर लंबे खंड पर सेवाएं चालू हैं। कफ परेड तक अंतिम चरण पर अप्रैल से परीक्षण चल रहे हैं। अंतिम चरण में 11 और स्टेशन जोड़े जाएंगे, जिससे यह लाइन पूरी तरह से चालू हो जाएगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here