More
    Homeराज्यहिसार में पशुपालन को बड़ा झटका, 3 दिन में 20 गायों की...

    हिसार में पशुपालन को बड़ा झटका, 3 दिन में 20 गायों की मौत, हलवा-पूड़ी से संबंधित कारणों पर विशेषज्ञ कर रहे जांच

    हिसार: हरियाणा के हिसार में पिछले तीन दिनों में 20 से अधिक गायें मृत पाई गईं। ये खुली छोड़ दी गई गायें थीं और इनकी मौत का कारण लोगों द्वारा दी जाने वाली पूड़ी, हलवा जैसी खाद्य सामग्री के अत्यधिक सेवन से उत्पन्न स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं को माना जा रहा है। 'गौ सेवा हेल्पलाइन समिति', हिसार के संस्थापक निदेशक सीता राम सिंघल ने बताया कि त्योहारों के दौरान कई लोग यह सोचकर गायों को ऐसे खाद्य पदार्थ खिलाते हैं कि वे पुण्य का काम कर रहे हैं, लेकिन वास्तव में ये गायों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित होते हैं।

    सिंघल का एनजीओ पिछले कई वर्षों से ऐसी गायों की देखभाल कर रहा है जिन्हें खुला छोड़ दिया जाता है। साथ ही यह एनजीओ बीमार या दुर्घटनाग्रस्त गायों का पशु चिकित्सकों से इलाज भी कराता है। सिंघल ने बताया कि हिसार शहर में खुली छोड़ दी गईं गायों में से औसतन प्रतिदिन केवल एक या दो गायों की मौत होती है। उन्होंने कहा कि इसमें जानवर की मृत्यु या तो प्राकृतिक कारणों से हुई होगी, या वह बीमार थीं या उनकी मृत्यु किसी दुर्घटना के कारण हुई होगी। उन्होंने बताया कि हालांकि, पिछले तीन दिनों में शहर के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है।

    हलवा और पूरी जैसी चीजें खाने से हुई मौत
    उनकी मौत संभवतः हलवा और पूड़ी जैसी चीजें खाने से हुई हैं, जिससे उनमें ‘एसिडोसिस’ जैसी जटिलताएं उत्पन्न हो जाती हैं और अंततः उनकी मौत हो जाती है। गायों की मौत महावीर कॉलोनी, पीएलए क्षेत्र, सेक्टर 14, मिर्जापुर रोड, शांति नगर क्षेत्र, मिल गेट क्षेत्र और अन्य स्थानों पर हुई। उन्होंने कहा कि कुछ लोग सोच सकते हैं कि सिर्फ एक पूड़ी या थोड़ा सा हलवा खिलाने से गाय को कोई नुकसान नहीं होगा, लेकिन वे यह नहीं जानते कि जानवर पहले ही अधिक खा चुका होगा क्योंकि अन्य लोगों ने भी ऐसी गायों को ये चीजें खिलाई होंगी।

    जानलेवा साबित होता अधिक मात्रा में तला हुआ खाना
    सिंघल ने कहा कि जब गायें अधिक मात्रा में तला हुआ खाना खा लेती हैं, तो कुछ समय बाद ये पच नहीं पाता और उनके लिए जानलेवा साबित होता है। लाला लाजपत राय पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय के पशु चिकित्सा विशेषज्ञ डॉ. नीलेश सिंधु ने कहा, 'पूड़ी और हलवा जैसे तले हुए खाद्य पदार्थों का अत्यधिक सेवन पशुओं में जटिलताएं उत्पन्न करता है… समय पर उपचार न मिलने पर उनकी मृत्यु हो जाती है।' उन्होंने सलाह दी कि पशुओं को उनका मूल आहार – हरा चारा और भूसा – ही खिलाना चाहिए। उन्होंने कहा कि पूरी और हलवा जैसे तले हुए खाद्य पदार्थ खिलाने से बचें, क्योंकि ये पशुओं के लिए हानिकारक हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here