More
    Homeमनोरंजनविक्रांत की जीत पर भावुक हुईं शीतल, बोलीं– हमेशा फक्र रहेगा

    विक्रांत की जीत पर भावुक हुईं शीतल, बोलीं– हमेशा फक्र रहेगा

    मुंबई: विक्रांत मैसी को बीते मंगलवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह के दौरान भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से '12वीं फेल' में उनके शानदार अभिनय के लिए 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। इसी खुशी को जाहिर करते हुए विक्रांत की पत्नी शीतल ने सोशल मीडिया हैंडल पर विक्रांत के लिए एक भावुक नोट लिखा है।

    शीतल ठाकुर का पोस्ट
    शीतल ने आज इंस्टाग्राम पर पति विक्रांत मैसी को नेशनल अवॉर्ड जीतने की खुशी में एक पोस्ट शेयर कर उन्हें बधाई दी है। शीतल ने अपनी और विक्रांत की एक खास तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, 'जब मुझे लगता है कि मैं इससे अधिक गर्व नहीं कर सकती, तो आपने मुझे गर्व करने का एक और कारण दे दिया। आपके पहले राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए बधाई। आप जहां भी जाते हैं, वहां आपकी सबसे जोरदार चीयरलीडर बनना मेरे लिए सम्मान की बात है।'

    सेलेब्स के कमेंट्स
    विक्रांत को नेशनल अवॉर्ड जीतने पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई संदेश भेजे हैं। जीत रैदत्त ने लिखा, 'चमकते रहो', तमन्ना भाटिया ने लिखा, 'बधाई', हिना खान ने लिखा, 'बहुत गर्व है', गौहर खान ने लिखा, 'हां, वह सचमुच इसके हकदार हैं बधाई', विक्रांत को पहला नेशनल अवॉर्ड मिलने पर उनके फैंस ने भी उन्हें जमकर बधाई दी है।

    विक्रांत का वर्कफ्रंट
    विक्रांत के अलावा शाहरुख खान को 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं शाहरुख खान को यह अवॉर्ड फिल्म 'जवान' में उनके अभिनय के लिए दिया गया। काम की बात करें तो कथित तौर पर विक्रांत बहुप्रतीक्षित बायोपिक 'व्हाइट' में आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर की भूमिका निभाते नजर आएंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here