More
    Homeराजस्थानजयपुरX पर छाया ट्रंप-भजनलाल फन शो: एक अटक गए, दूसरे बहक गए!

    X पर छाया ट्रंप-भजनलाल फन शो: एक अटक गए, दूसरे बहक गए!

    जयपुर: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हाल ही में अपने भाषणों के दौरान सुर्खियों में आ गए। अमेरिका में जहां ट्रंप को टेलीप्रॉम्प्टर के अचानक बंद होने से भाषण में परेशानी हुई, वहीं राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा बिना लिखित भाषण पढ़े बोलते हुए आंकड़ों में गड़बड़ी कर बैठे।

    उधर, ट्रंप का भाषण बीच में अटका
    अमेरिका में एक कार्यक्रम के दौरान डोनाल्ड ट्रंप को तकनीकी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। भाषण देने के लिए लगाया गया टेलीप्रॉम्प्टर अचानक काम करना बंद कर गया। ट्रंप अपना तैयार भाषण नहीं पढ़ पाए और मंच से ही नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि इस गलती के लिए जिम्मेदार व्यक्ति को 'तकलीफ' (फटकार/कार्रवाई) झेलनी पड़ेगी।

    इधर, राजस्थान में सीएम भजनलाल की आंकड़ों में गलती
    राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को भीलवाड़ा नगर निगम में सेवा पखवाड़ा के तहत आयोजित जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने लिखित भाषण पढ़ने के बजाय सीधे बोलना शुरू किया और आंकड़ों में उलझ गए। पौधारोपण के आंकड़े बताते हुए सीएम ने 12 करोड़ की जगह गलती से 12 लाख करोड़ पौधे लगाने की बात कह दी।

    सोशल मीडिया पर चर्चा, जमकर ले रहे चुटकी
    सीएम भजनलाल की यह गलती सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। एक यूजर ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा है कि 'लिखा हुआ पढ़ कर भाषण देने पर संविधान में कोई रोक नहीं है। मुख्यमंत्री जी अगर पढ़ लेते तो 12 करोड़ के 12 लाख करोड़ नहीं हो जाते।'

    एक अन्य यूजर ने टिप्पणी की, 'सत्ता के शीर्ष पर बैठे चेहरे को आंकड़ों के इस जाल में फंसे बिना काम के मूल भाव पर ध्यान देना चाहिए। लाख-करोड़ की यह उलझन बाबूओं के लिए ठीक है, लेकिन ऐसी जुबान फिसलने पर चेहरा सत्ता का ही खाता है।'

    वहीं, जनता में मिली-जुली प्रतिक्रिया
    जहां ट्रंप की घटना पर अमेरिकी मीडिया और सोशल प्लेटफॉर्म्स पर चर्चाएं हुईं, वहीं भजनलाल शर्मा की गलती भी राजस्थान की सियासी हलचल और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है। लोग इसे भाषण की तैयारी से जोड़कर देख रहे हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here