खंडवा: एमपी के खंडवा जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। कब्रिस्तान में शव के साथ छेड़छाड़ करने वाले दुर्दांत आरोपी अय्यूब खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह मुंदवाड़ा का रहने वाला है। आरोपी पर आरोप है कि वह तांत्रिक क्रिया सिद्ध करने के लिए महिला के शव से बाल निकालने के प्रयास में लगा था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर कोतवाली पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा है। आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा माजरा
21 सितंबर की रात, अमावस्या के अवसर पर आरोपी अय्यूब खान खंडवा के बड़े कब्रिस्तान में घुस गया। पुलिस जांच में सामने आया कि उसने एक नहीं बल्कि दो शवों के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की। यह घटना सामने आते ही शहर भर में हड़कंप मच गया और विशेषकर मुस्लिम समाज में भारी आक्रोश फैल गया। मुस्लिम समाज के लोगों ने एसपी से मुलाकात कर कड़ी कार्रवाई की मांग की।
आरोपी का रहा है भयंकर आपराधिक इतिहास
कोतवाली पुलिस के गिरफ्त में आया अय्यूब खान कोई आम अपराधी नहीं है। उसका इतिहास खौफनाक घटनाओं से भरा पड़ा है। जानकारी के अनुसार, वह पहले ही अपनी दो पत्नियों की हत्या कर चुका है। इसी मामले में जेल की सजा काट चुका है। जेल में ही उसकी मुलाकात एक तांत्रिक से हुई थी। तांत्रिक ने उसे तंत्र साधना सिद्ध करने के लिए शवों पर तांत्रिक क्रिया करने की सलाह दी थी। बताया जाता है कि इसी तांत्रिक की प्रेरणा से अय्यूब ने बाहर आने के बाद यह कृत्य किया।
चार माह पहले भी खोदी थी कब्र
खंडवा एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी चार माह पहले भी जावर क्षेत्र में कब्र खोदकर तांत्रिक क्रिया का प्रयास कर चुका है। उस समय भी लोगों में भय और गुस्सा व्याप्त हुआ था, लेकिन आरोपी गिरफ्तारी से बच निकला था। इस बार हालांकि सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की तत्परता ने उसे ज्यादा समय तक छिपने नहीं दिया।
आरोपी के खिलाफ होगा बड़ा एक्शन
वहीं, आरोपी ने जिस तरह से इस घटना को अंजाम दिया था, इससे समाज में गहरा रोष उत्पन्न हो गया था। दो वर्गों के बीच विवाद हो सकता था। एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि आरोपी की हरकतों से समाज में गहरी नाराजगी और अशांति फैल गई थी, इसलिए उसके खिलाफ रासुका लगाने का निर्णय लिया गया है।