More
    Homeराजस्थानअलवरमित्तल हॉस्पिटल में विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, नई इकोकार्डियोग्राफी मशीन...

    मित्तल हॉस्पिटल में विश्व हृदय दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम, नई इकोकार्डियोग्राफी मशीन का शुभारम्भ

    हॉस्पिटल में नई इकोकार्डियोग्राफी मशीन का शुभारम्भ

    मिशनसच न्यूज , अलवर । विश्व हृदय दिवस के अवसर पर मित्तल हॉस्पिटल, अलवर प्रांगण में सोमवार सुबह 11 बजे से विशेष कार्यक्रमका आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हृदय रोगों से जुड़ी जानकारियां, प्रश्नोत्तरी और स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ नई इकोकार्डियोग्राफी मशीन का शुभारम्भ भी किया गया।

    कार्यक्रम की शुरुआत हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु अरोड़ा ने हृदय रोगों से बचाव और जीवनशैली में सुधार के उपाय बताते हुए की। इस मौके पर करीब 27 लोगों की निःशुल्क मधुमेह एवं ब्लड प्रेशर जांच भी की गई।

    मित्तल हॉस्पिटल की प्रबंध निदेशक अल्का मित्तल ने फीता काटकर नई इकोकार्डियोग्राफी मशीन का शुभारम्भ किया। वहीं, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.सी. मित्तल ने अपने संबोधन में “सात पापी बहनों” की जानकारी साझा की, जिनके कारण आमजन हृदय रोगों की चपेट में आ जाते हैं। इनमें –
     S = स्ट्रेस
     S = स्लीप
    S = स्पिरिट (शराब आदि)
     S = शुगर
     S = साल्ट
     S = सैचुरेटेड फैट
     S = सिटिंग टाइम / स्टेरॉइड्स

    उन्होंने बताया कि इनसे बचकर और सात S यानी – सेव, साग, साबुत अनाज, सरसों का बीज, सोया, सब्जियाँ और सैल्मन जैसी चीजों को आहार में शामिल करके हृदय रोगों से बचा जा सकता है।

    कार्यक्रम के दौरान लाफ्टर योगा क्लब के सदस्य, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. महेश जैन, डॉ. सुधीर गुप्ता, डॉ. अभिषेक खंडेलवाल, डॉ. कुमुद गुप्ता, डॉ. राहुल भार्गव, नर्सिंग सुपरिटेंडेंट लता सी बोस, एचआर हेड ओमना विनु, क्वालिटी मैनेजर पूजा शर्मा सहित शहर के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें सही उत्तर देने वालों को टी-शर्ट भेंट की गई। समापन पर मिल्क केक (कलाकंद) काटकर सभी का मुंह मीठा कराया गया।

    अपने संबोधन में डॉ. एस.सी. मित्तल ने यह भी कहा कि हर व्यक्ति को सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) की जानकारी होनी चाहिए। उन्होंने समझाया कि हार्ट अटैक आने पर बिना डॉक्टर या एंबुलेंस के इंतजार किए साधारण व्यक्ति भी सीपीआर देकर किसी की जान बचा सकता है।

    मिशन सच से जुडने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को फॉलो करे  https://chat.whatsapp.com/JnnehbNWlHl550TmqTcvGI?mode=r_c

    इसी तरह की स्टोरी के लिए देखें मिशन सच की अन्य रिपोर्ट                          https://missionsach.com/dr-dilip-sethi-alwar-pediatrician-biography.html

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here