More
    Homeराजस्थानअलवरवन मंत्री संजय शर्मा के निवास के सामने युवक सिविल डिफेंस में...

    वन मंत्री संजय शर्मा के निवास के सामने युवक सिविल डिफेंस में गड़बड़ी का आरोप लगाकर टंकी पर चढ़ा

    वन मंत्री संजय शर्मा के निवास के सामने स्थित शिशु अस्पताल के पास एक युवक अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गया

    अलवर। शहर में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वन मंत्री संजय शर्मा के निवास के सामने स्थित शिशु अस्पताल के पास एक युवक अचानक पानी की टंकी पर चढ़ गया। युवक ने नीचे मांग पत्र फेंकते हुए आरोप लगाया कि सिविल डिफेंस में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी हो रही है और इसे तुरंत रोका जाना चाहिए। युवक की पहचान भानु निवासी कठूमर के रूप में हुई है, जो सिविल डिफेंस का वालंटियर बताया जा रहा है। भानु ने जिला कलेक्टर को चेतावनी दी कि यदि उसकी मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो वह टंकी से कूदकर आत्महत्या कर लेगा।

    मौके पर अफरा-तफरी और भीड़

    जैसे ही घटना की जानकारी फैली, मौके पर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने और स्थिति पर काबू पाने के लिए कोतवाली थाना पुलिस और तहसीलदार रश्मि शर्मा मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने युवक को समझाइश दी और उसकी मांगों को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने का आश्वासन दिया। काफी देर की मशक्कत और बातचीत के बाद आखिरकार भानु को टंकी से नीचे उतारा जा सका। इसके बाद पुलिस उसे कोतवाली थाने ले गई और पूछताछ शुरू की।

    थाना प्रभारी की गैरमौजूदगी पर नाराज़गी

    इस पूरे घटनाक्रम के दौरान कोतवाली थाना प्रभारी नरेश शर्मा की मौके पर गैरमौजूदगी पर तहसीलदार रश्मि शर्मा ने कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए कहा कि इस विषय पर उच्चाधिकारियों से चर्चा की जाएगी।

    पहले भी चढ़ चुके हैं युवक टंकी पर

    स्थानीय लोगों के अनुसार, यह घटना कोई पहली बार नहीं है। कुछ दिन पहले भी इसी पानी की टंकी पर एक अन्य युवक अपनी मांगों को लेकर चढ़ गया था। उस समय भी पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने समझाइश कर उसे नीचे उतारा था। पिछले दस दिनों में यह दूसरी घटना है जब वन मंत्री के निवास के सामने स्थित टंकी पर युवक चढ़े हों। इससे पहले भी शहर के अलग-अलग इलाकों में महिलाएं और युवक अपनी मांगों को लेकर टंकी पर चढ़ चुके हैं, लेकिन अब संजय शर्मा के निवास के सामने स्थित यह टंकी लोगों के लिए नए प्रदर्शन स्थल के रूप में उभर रही है।

    प्रशासन हुआ सतर्क

    लगातार दो घटनाओं के बाद प्रशासन भी सतर्क हो गया है। बार-बार युवकों के इस तरह टंकी पर चढ़ने से सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठने लगे हैं।
    फिलहाल पुलिस ने युवक भानु को अभिरक्षा में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here