More
    Homeराज्यबिहारझारखंड: जॉब दिलाने के नाम पर 1 करोड़ की ठगी, पिता-पुत्र गिरफ्तार

    झारखंड: जॉब दिलाने के नाम पर 1 करोड़ की ठगी, पिता-पुत्र गिरफ्तार

    रांची : झारखंड की राजधानी रांची में हाईकोर्ट में सहायक की नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है. लोअर बाजार थाना क्षेत्र के थड़पखना के रहने वाले बाप-बेटे की जोड़ी ने ऊंची पहुंच और बड़े अधिकारियों से पहचान का झांसा देकर युवाओं को सरकारी नौकरी का लालच दिया और उनसे एक करोड़ से ज्यादा रुपए ठग लिए.

    पुलिस के अनुसार आरोपी राजकुमार और उनका बेटा परमित राज लंबे समय से भोले-भाले युवाओं को यह कहकर फंसा रहे थे कि उनकी पहुंच ऊपर तक है और वे चाहें तो आसानी से हाईकोर्ट में सहायक पद पर नौकरी दिला सकते हैं. इसी बहाने उन्होंने आधा दर्जन से अधिक युवाओं से बड़ी रकम ऐंठी. शुरुआत में आरोपी पिता-पुत्र युवाओं को तरह-तरह के बहाने देकर आश्वस्त करते रहे, लेकिन समय बीतने के बावजूद किसी को नौकरी नहीं मिली. जब पीड़ित युवाओं ने अपने पैसे की वापसी की मांग की तो दोनों बाप-बेटे फरार हो गए.

    पीड़ित युवाओं ने मजबूर होकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि दोनों आरोपी गुपचुप तरीके से रांची वापस लौटे हैं और अपने ही घर में छुपकर रह रहे हैं. ठगी के शिकार युवाओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घर को घेर लिया. मौके पर पहुंची लोअर बाजार थाना पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इस मामले में तीसरे आरोपी की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

    नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी
    पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने सिर्फ एक-दो नहीं बल्कि कई लोगों से नौकरी दिलाने के नाम पर भारी रकम वसूली थी. कुल मिलाकर ठगी की रकम एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है. यह पहला मौका नहीं है जब राजधानी रांची में नौकरी और ऊंची पहुंच का झांसा देकर ठगी का मामला सामने आया हो. इससे पहले इसी साल बरियातू इलाके से एक शातिर महिला उषा बरला को गिरफ्तार किया गया था. उसने खुद को रिम्स का डॉक्टर बताकर कई लोगों से लाखों रुपए वसूले थे. कोई उससे नौकरी की उम्मीद लेकर पहुंचा तो किसी ने फ्लैट या अन्य सरकारी सुविधा दिलाने की चाह में पैसा दिया.

    उषा के खिलाफ कई थानों में केस दर्ज
    उषा बरला के खिलाफ नगड़ी, बरियातू, धुर्वा और नामकुम थाना में अलग-अलग शिकायतें दर्ज थीं. कई महीनों की मेहनत और तकनीकी संसाधनों की मदद से पुलिस ने जून महीने में उसे गिरफ्तार किया था. रांची पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है. नौकरी या किसी भी सुविधा के नाम पर पैसों की मांग करने वालों की तुरंत शिकायत दर्ज करानी चाहिए.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here