More
    Homeराज्ययूपीबागपत में युवक ने CM योगी की आपत्तिजनक तस्वीर डाली इंस्टाग्राम पर,...

    बागपत में युवक ने CM योगी की आपत्तिजनक तस्वीर डाली इंस्टाग्राम पर, पुलिस ने की कड़ी कार्रवाई

    बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। खेकड़ा के मुल्ला जुनेद ने अपनी भड़ास निकालने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ की तस्वीर से छेड़छाड़ कर दी। गुस्सा जताने के लिए तस्वीर को इंस्टाग्राम पर भी अपलोड कर दिया। तस्वीर इतनी विभत्स थी कि मुख्यमंत्री के चाहने वालो की प्रतिक्रिया सामने आ गई। लोगों ने विरोध जताया और पुलिस को सूचना दी गयी। इससे पहले की सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़ता खेकड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ आईटी एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

    मामला खेकड़ा कोतवाली शहर से जुड़ा है। जहां का रहने वाला मुल्ला जुनैद बरेली हिंसा पर पुलिस कारवाई ओर भारत बंद पर लगाई गई रोक से आहत था, सड़को पर गुस्सा नही निकाल पाया तो शोशल मीडिया पर ही मुख्यमंत्री के खिलाफ भड़काऊ पोस्ट पर उतर आया। मुल्ला जुनैद ने पहले मुख्यमंत्री योगी आदियनाथ की आम महोत्सव के दौरान ली गयी एक तस्वीर से छेड़छाड़ की मुख्यमंत्री के चहरे पर आपत्तिजनक एडिट कर उसको इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया। इंस्टाग्राम पर फोटो को वायरल किया गया। फोटो पर नबी का गाना लगाकर आपत्तिजनक बोला गया।

    कार्रवाई की मांग
    रील वायरल होते ही अधिवक्ता हर्ष भारद्वाज ने इसकी शिकायत बागपत पुलिस को अपने ट्विटर एक्स से करते हुए कार्रवाई की मांग की। इसके बाद क्षेत्र के अन्य लोगों की प्रतिक्रिया भी पुलिस तक पहुंची। खेकड़ा पुलिस ने तुरंत मामले का संज्ञान लिया और आरोपी मुल्ला जुनैद को गिरफ्तार कर कानूनी कारवाई शुरू कर दी। इंस्टाग्राम पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पोस्ट तीन दिन से वायरल थी। वायरल वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रियाएं बढ़ती जा रही थी इससे पहले की खेकड़ा का माहौल बिगड़ता पार्टी कार्यकर्ता भी कोतवाली पहुंच गए और पुलिस को मामले में संज्ञान लेना पड़ा।

    आरोपी की पहचान
    मामला संज्ञान में आते ही एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने टेक्निकल टीम को इंस्टाग्राम अकाउंट की जानकारी जुटाने के लिए कहा, जानकारी में मुल्ला जुनैद उर्फ जुनईद का नाम सामने आया। मुल्ला जुनेद ने junnimalik_786 के नाम से आईडी बनाई हुई थी। जिस पर यह पोस्ट डाली गई थी।

    पुलिस की अपील
    एसपी बागपत सूरज कुमार राय ने अपील की है कि किसी भी राजनीतिक संवेदनशील पोस्ट को बिना जांच पोस्ट न करें अन्यथा कड़ी कारवाई का सामना करना पड़ेगा। सोशल मीडिया पर अशोभनीय टिप्पणी करना, पोस्ट डालना कानूनी अपराध है उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पकड़ा गया जुनैद पुत्र साबिर खेकड़ा कस्बे की नई बस्ती का रहने वाला है। सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने मुख्यमंत्री को अपमानित करने पर उसके खिलाफ धारा 340 व 196 में मुकदमा दर्ज कर आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here