More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशतमिलनाडु में भगवान राम की तस्वीर जलाने पर बागेश्वर बाबा का फूटा...

    तमिलनाडु में भगवान राम की तस्वीर जलाने पर बागेश्वर बाबा का फूटा गुस्सा, कहा- रावण की औलाद हैं ये लोग

    ग्वालियर: मुरैना जिले के जौरा में होने वाली भागवत कथा के लिए बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे। उन्होंने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने तमिलनाडु में भगवान राम के चित्र जलाए जाने की घटना को लेकर आपत्ति जताई और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि राम के राष्ट्र में यह रावण के खानदान के लोग हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ वहां की सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए। उन लोगों को तो फांसी देना चाहिए, हम यह भगवान से प्रार्थना करते हैं।

    बागेश्वर बाबा ने यह भी कहा कि सबके आराध्य होते हैं, किसी को भी किसी के आराध्य की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। धार्मिक भावनाओं के उल्लंघन को स्वीकार नहीं करने का संदेश दिया। बागेश्वर धाम के वीआईपी कल्चर को लेकर भी उन्होंने बदलाव की घोषणा की। शास्त्री ने बताया कि सन्यासी बाबा ने उन्हें सपने में निर्देश दिया है कि पहले धाम आने वाले आम भक्तों से मिलना चाहिए और इसीलिए अब धाम पर आने वाले वीआईपी को कम से कम एक दिन का समय लेकर मिलने का नियम लागू किया जाएगा। उनका कहना था कि इस तरह से भक्तों और साधु-संतों के बीच बराबरी तथा सम्मान बना रहेगा।

    पाकिस्तान को लेकर उन्होंने क्या कहा?
    धार्मिक भावनाओं और संगठनात्मक बदलाव के अलावा शास्त्री ने कुछ विवादित सामाजिक बयानों पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद कोई बुरा नहीं है, आई लव महाकाल भी बुरा नहीं है। सर तन से जुदा कर देंगे, ये कभी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को लेकर भी धीरेंद्र शास्त्री ने अपना रुख साफ किया। उन्होंने कहा कि हम पीओके अपनी जमीन लेकर रहेंगे। वर्तमान में पाकिस्तान में चल रहे हंगामे के बीच शांति और बुद्धि की प्रार्थना की। साथ ही उन्होंने पाकिस्तान को संदेश देते हुए कहा कि अगर वे अपने हालात संभाल सकें तो वे घर लौट जाएं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here