More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशअरबाज ने दुर्गा पंडाल की फोटो शेयर कर की विवादित टिप्पणी, सोशल...

    अरबाज ने दुर्गा पंडाल की फोटो शेयर कर की विवादित टिप्पणी, सोशल मीडिया पर फैंस हुए नाराज

    जबलपुर: जिले में लव जिहाद की थीम पर दुर्गा पंडाल बनाया गया था। इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट जागरूकता फैला जा रहा है। सोशल मीडिया पोस्ट पर विशेष समुदाय के शख्स ने आपत्तिजनक टिप्पणी की है। इस पर हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल, जबलपुर के जयप्रकाश दुर्गा उत्सव समिति ने लव जिहाद पर दुर्गा पंडाल बनाया है। जिसका वीडियो अधारताल निवासी अनूप पटेल ने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। उस पर लिखा है कि इस बार नवरात्रि के अवसर पर समिति के द्वारा लव जिहाद के संबंध में जागरूकता का संदेश देने के उद्देश्य से दुर्गा पंडाल बनाया गया था। इस वीडियो पर अरबाज अली नामक युवक ने अभद्र टिप्पणी की है।

    बंदूक के साथ लगाया है प्रोफाइल फोटो
    जिस पर हिंदू संगठन के लोग आधारताल थाने पहुंचे और इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई। उनका आरोप था कि इस प्रकार की टिप्पणी से नवरात्रि पर्व के दौरान माहौल बिगड़ा है और हिंदू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया में अरबाज अली ने अपनी प्रोफाइल पर बंदूक के साथ एक तस्वीर भी लगा रखी है।

    पुलिस जांच में सही निकला मामला
    आधारताल थाना प्रभारी प्रवीण कुमार कुमरे ने बताया कि शिकायत के साथ अभद्र टिप्पणी तथा प्रोफाइल पर बंदूक के साथ फोटो का स्क्रीनशॉट प्रस्तुत किये गये थे। स्क्रीनशॉट की जांच करने पर युवक के द्वारा अभद्र टिप्पणी करने का आरोप सही पाया था। पुलिस ने आरोपी अरबाज अली के खिलाफ बीएनएस की धारा 296 और 353(2) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है तथा उसके संभावित ठिकानों में दबिश जारी है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here