More
    Homeराज्यराजस्थानमुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना: 93 होनहार छात्राओं के बैंक खातों में 45...

    मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना: 93 होनहार छात्राओं के बैंक खातों में 45 लाख की राशि ट्रांसफर

    जयपुर. प्रदेश शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने 93 होनहार छात्राओं के बैंक खातों में 45 लाख की राशि ट्रांसफर की है। यह राशि ‘मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना’ एवं ‘इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना’ की पात्र छात्राओं के खाते में ट्रांसफर की गई। योजना के अंतर्गत द्वितीय चरण में कुल 93 छात्राओं के बैंक खातों में 45 लाख 1585 रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए गए।

    जयपुर स्थित अपने सरकारी आवास से शिक्षा मंत्री ने कहा ‘मुख्यमंत्री हमारी बेटी योजना’ की 22 बालिकाओं को 7 लाख 91 हजार 585 रुपए और ‘इंदिरा प्रियदर्शनी पुरस्कार योजना’ के दूसरे चरण की 71 बालिकाओं के बैंक खातों में 37 लाख 10000 रुपए की राशि भेजी। इस मौके पर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने योजना की लाभार्थी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सरकार लड़कियों की शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। हम हमेशा चाहेंगे कि लड़कियां सफलता की ऊंचाइयों को छूएं।’

    क्या है ‘मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना’

    राजस्थान सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने और लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने के लिए राजस्थान ‘मुख्यमंत्री हमारी बेटियां योजना’ शुरू की गई है। इस योजना को शुरू करने का उद्देश्य यह है कि प्रतिभाशाली छात्राएं आर्थिक कारणों से अपनी पढ़ाई बीच में न छोड़ें। इस योजना के तहत प्रत्येक जिले से चार मेधावी छात्राओं का चयन किया जाता है। इस योजना के तहत प्रोत्साहन स्वरूप कक्षा 11 एवं 12 में स्टेशनरी एवं स्कूल यूनिफॉर्म हेतु 15,000 रूपए की एकमुश्त राशि दी जाती है। और उनके हॉस्टल, कोचिंग, ट्यूशन फीस, ट्रेनिंग, खेल आदि पर 1 लाख रुपए तक खर्च करने का प्रावधान है। एवं ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई के लिए योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का आर्थिक व्यय सरकार उठाती है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here