More
    Homeदुनियाअमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस ने अपनी उम्मीदवारी का किया ऐलान

    अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव: कमला हैरिस ने अपनी उम्मीदवारी का किया ऐलान

    नई दिल्ली. अमेरिका में राष्ट्रपति उम्मीदवारी को लेकर सस्पेंस का पर्दा हट चुका है, डेमोक्रेटिक पार्टी से बाइडेन नहीं कमला हैरिस की उम्मीदवारी का आधिकारिक ऐलान हो गया है। डोनाल्ड ट्रंप बनाम कमला हैरिस के बीच चुनावी बिसात बिछ चुकी है।  कमला हैरिस ने एक्स पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, “आज मैंने आधिकारिक तौर पर अमेरिका के राष्ट्रपति पद के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा करते हुए फॉर्म पर हस्ताक्षर कर दिए। मैं हर एक वोट जीतने के लिए कड़ी मेहनत करूंगी।

    विलमिंगटन में अभियान मुख्यालय में  कर्मचारियों को पहली बार संबोधित करते हुए हैरिस ने कहा, “महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार करने वाले शिकारी, उपभोक्ताओं को ठगने वाले धोखेबाज, अपने खेल के लिए नियम तोड़ने वाले धोखेबाज। इसलिए मेरी बात सुनिए जब मैं कहती हूं कि मैं डोनाल्ड ट्रंप के प्रकार को जानती हूं,। बराक ओबामा ने कहा कि दोनों मजबूत दावेदार हैं, अभी कहा नहीं जा सकता है कि किसकी जमीन मजबूत सजी है। डोनाल्ड ट्रंप की तैयारी में भी कोई कोर कसर नहीं है।अमेरिका की जनता दिशा दर्शन करेगी। फिलहाल दोनों नेताओं के बीच जबरदस्त कैम्पेनिंग की जा रही है। सहानुभूति बटोरने में लगे हुए है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here