More
    Homeमनोरंजनरजत बेदी ने दी सफाई, कहा- ‘राकेश रोशन संग रिश्ते पर झूठ...

    रजत बेदी ने दी सफाई, कहा- ‘राकेश रोशन संग रिश्ते पर झूठ फैलाया जा रहा है’

    मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता रजत बेदी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने उस वायरल बयान पर खुलकर बात की, जिसमें उन्होंने कनाडा जाने को लेकर कहा था। रजत बेदी ने साफ कहा कि उनके पुराने इंटरव्यू को मुकेश खन्ना ने गलत तरीके से पेश किया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा।

    मुकेश खन्ना पर फूटा रजत बेदी का गुस्सा
    दरअसल कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर रजत बेदी का एक पुराना इंटरव्यू खूब वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने कहा था कि फिल्म ‘कोई मिल गया’ के बाद वो कनाडा चले गए थे। रजत के इंटरव्यू के बाद ऐसी अटकलें लगी थीं कि उन्हें फिल्म के प्रमोशन से अलग कर दिया गया था और इस वजह से उन्होंने देश छोड़ने का फैसला किया। लेकिन अब रजत बेदी ने 'सिद्धार्थ कनन' के साथ इंटरव्यू में खुद सामने आकर इस पर सफाई दी है।

    उन्होंने कहा, 'मैंने कभी नहीं कहा कि राकेश रोशन ने मेरे साथ कोई गलत किया या मुझे फिल्म से दूर रखा। वो हमेशा मेरे लिए एक प्रेरणा रहे हैं। राकेश रोशन उन गिने-चुने निर्देशकों में से हैं जो खुद सीन एक्ट करके दिखाते थे ताकि कलाकार समझ सके कि स्क्रीन पर वो कैसे दिखेगा। उन्होंने हमेशा मेरा मार्गदर्शन किया है।'

    'मेरे शब्दों को तोड़ा-मरोड़ा गया'
    रजत बेदी ने कहा कि उन्होंने बस इतना कहा था कि ‘कोई मिल गया’ के बाद वो कनाडा गए थे, लेकिन मुकेश खन्ना ने इसे इस तरह पेश किया जैसे वो किसी के खिलाफ बोल रहे हों। उन्होंने कहा, 'मेरे बयान को व्यूज और क्लिक के लिए घुमाया गया। यह गलत है कि किसी की मेहनत और नाम को सिर्फ सोशल मीडिया पर हिट्स पाने के लिए तोड़-मरोड़ कर पेश किया जाए।' उन्होंने आगे बताया, 'वीडियो आने से एक हफ्ता पहले ही मैं राकेश रोशन के साथ मिला था। वो मेरे लिए हमेशा परिवार की तरह रहे हैं। किसी का नाम यूं गलत कारणों से खींचना दुखद है।'

    नई सफलता से खुश हैं रजत बेदी
    हाल ही में रजत बेदी सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ रिलीज हुई है, जिसमें उन्होंने जरज सक्सेना का किरदार निभाया। फिल्म की सफलता के बाद रजत बेदी एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्होंने कहा कि ये वापसी उनके लिए एक नया अध्याय है और वो अब कई नए प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं।

    फिल्मों से लेकर विवाद तक 
    रजत बेदी ने बॉलीवुड में कई यादगार फिल्मों में काम किया है जिनमें ‘जानी दुश्मन’, ‘कोई मिल गया’, ‘इंडियन’, ‘चोर मचाए शोर’ और ‘द हीरो’ जैसी फिल्में शामिल हैं। उन्होंने विलेन से लेकर रोमांटिक हीरो तक हर तरह के किरदारों में खुद को साबित किया। कई वर्षों के बाद रजत बेदी का दोबारा लौटना उनके प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here