More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़भीषण सड़क दुर्घटना! कबीरधाम में ट्रक और कार की भिड़ंत, 5 की...

    भीषण सड़क दुर्घटना! कबीरधाम में ट्रक और कार की भिड़ंत, 5 की मौत और 5 घायल

    छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में रविवार देर शाम भयानक सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है. ये सड़क हादसा जिले के चिल्फी थाना क्षेत्र के अकलघरिया गांव के पास हुआ. यहां ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें बोलेरो में बैठे पांच लोगों की मौत हो गई. फिलहाल मृतकों की शिनाख्त की जा रही है. वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

    बता दें कि सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची चिल्फी थाना पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बताया जा रहा है कि कार सवार लोग एमपी कान्हा नेशनल पार्क घूमने गए थे. आज रात को उनकी बिलासपुर से ट्रेन थी. जिसकी वजह से वे गाड़ी बुक करके बिलासपुर जा रहे थे.

    बंगाल के रहने वाले थे लोग
    एडिशनल एसपी पंकज कुमार पटेल ने बताया कि आज शाम 4.30 बजे चिल्फी धवईपानी के बीच अकलघरिया गांव के पास कार की ट्रक से टक्कर हो गई. कार में ड्राइवर समेत कुल 10 लोग सवार थे, जिसमें तीन महिला, एक पुरुष और एक बच्ची की मौत हो गई है. बाकी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हैं. उन्होंने बताया कि ये सभी लोग टूरिस्ट हैं जिनको आज रात बिलासपुर से ट्रेन पकड़नी थी. सभी लोग कलकत्ता के रहने वाले हैं.

    तीन महिलाओं समेत 5 लोगों की मौत
    दरअसल छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में रविवार को एक एसयूवी और ट्रक की टक्कर में तीन महिलाओं और एक नाबालिग लड़की समेत पांच लोगों की मौत हो गई तथा पांच अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ये लोग मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे और पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान घूमने के बाद कोलकाता जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए बिलासपुर जा रहे थे.

    बोलेरो में सवार थे 10 लोग
    पुलिस ने बताया कि चिल्फी थाना क्षेत्र के अकालघरिया गांव के पास शाम करीब साढ़े चार बजे एक बोलेरो ट्रक से टकरा गई. उसने बताया कि बोलेरो में चालक सहित 10 लोग सवार थे. पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन महिलाओं, एक पुरुष और एक नाबालिग लड़की की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए.

    पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों में दो लड़कियों को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि एक घायल व्यक्ति को बोड़ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है. गंभीर रूप से घायल दो लोगों को रायपुर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here