More
    Homeखेलविराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी पर बवाल, खेलने...

    विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी पर बवाल, खेलने से पहले खड़े हुए विवाद

    नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक दूसरे का सामना करने वाली है। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है। रोहित से कप्तानी छीनी जा चुकी है और अब वे बतौर खिलाड़ी ही टीम में शामिल किए गए हैं। लेकिन इस फैसले पर अब जमकर बवाल मच रहा है।

    दिग्गज खिलाड़ी ने उठाई थी मांग
    पूर्व भारतीय क्रिकेट चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा के चयन पर सवाल उठाए हैं। यह सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू हो रही है। इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों को शनिवार को शुभमन गिल की अगुवाई वाली वनडे टीम में शामिल किया गया था। यह सीरीज उनके लिए इस साल आईपीएल 2025 के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का पहला मौका होगी।

    वेंगसरकर ने कहा कि अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने कोहली और रोहित को वनडे सीरीज के लिए कैसे चुना यह सवालिया है। ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों बल्लेबाज चैंपियंस ट्रॉफी में मार्च में शानदार प्रदर्शन के बाद से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे। वेंगसरकर का यह सवाल इस तथ्य पर भी आधारित था कि कोहली और रोहित अब केवल वनडे फॉर्मेट में ही सक्रिय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर हैं। उन्होंने जून 2024 में टी20आई से और इसी साल मई में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

    लंबे ब्रेक के बाद क्यों लाया गया वापस
    वेंगसरकर ने कहा, 'रोहित और विराट सालों से बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन अगर आप खेल का सिर्फ एक फॉर्मेट खेल रहे हैं तो मुझे लगता है कि चयनकर्ताओं को इस पर फैसला लेना चाहिए। मुझे लगता है कि आप ऐसे खिलाड़ियों के फॉर्म और फिटनेस को नहीं जान सकते या आंक नहीं सकते क्योंकि उन्होंने आखिरी मैच खेलने के बाद लंबा ब्रेक लिया है। उनके फॉर्म और फिटनेस का आकलन करना बहुत मुश्किल है।'

    उन्होंने आगे कहा, 'रोहित और विराट को शायद उनके शानदार रिकॉर्ड की वजह से चुना गया है। वे बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट की बहुत सेवा की है सभी फॉर्मेट में कई मैच जिताए हैं। लेकिन चूंकि वे टेस्ट क्रिकेट और टी20 भी नहीं खेल रहे हैं और केवल एक फॉर्मेट वनडे मैच खेल रहे हैं जो सीजन के दौरान बहुत बार नहीं खेला जाता है इसलिए उनके फॉर्म और फिटनेस का अंदाजा लगाना बहुत मुश्किल है। लेकिन चूंकि उन्हें चुना गया है चयनकर्ताओं ने शायद इसकी जांच की होगी हालांकि मुझे नहीं पता कैसे।'

    दोनों ने पास किया था फिटनेस टेस्ट
    अजीत अगरकर ने पिछले शनिवार को मीडिया से बात करते हुए पुष्टि की थी कि कोहली और रोहित दोनों ने अपनी अनिवार्य प्री-सीजन फिटनेस टेस्ट पास कर ली है। हालांकि उन्होंने संकेत दिया था कि ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए उनका चयन 2027 वनडे विश्व कप की योजनाओं में उन्हें शामिल नहीं करता है। इसलिए यह तीन मैचों की सीरीज दोनों टीमों के लिए महत्वपूर्ण होगी और यह तय करेगी कि चयनकर्ता उन्हें दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी वनडे मैचों के लिए टीम में रखते हैं या नहीं और बाद में उन्हें विश्व कप की योजनाओं में शामिल करते हैं या नहीं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here