More
    Homeराजस्थानजयपुरटीना डाबी ने थार महोत्सव को बनाया खास, ऊंटों-घोड़ों संग निकली भव्य...

    टीना डाबी ने थार महोत्सव को बनाया खास, ऊंटों-घोड़ों संग निकली भव्य शोभायात्रा

    बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में थार महोत्सव बुधवार सुबह शुरू हुआ। इसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित हुए। इधर, बाड़मेर की कलेक्टर टीना डाबी भी इसको लेकर जोश में नजर आईं। थार महोत्सव को पूरी तरह सफल बनाने के लिए टीना डाबी भी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने इसके लिए शहर वासियों को आमंत्रित किया। साथ ही उन्होंने घर-घर जाकर पीले चावल भी बांटे। वहीं लोगों से अपील की है कि थार महोत्सव में बाड़मेर के लोग अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे और इस आयोजन को सफल बनाएं। राजस्थानी कला, संस्कृति और पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे दो दिवसीय थार महोत्सव का आगाज जिला कलक्टर टीना डाबी ने सुबह 8 बजे गांधी चौक पर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर किया।

    टीना डाबी ने हरी झंडी दिखाकर किया आगाज
    बाड़मेर में बुधवार सुबह शुरू हुए थार महोत्सव को लेकर टीना डाबी लगातार एक्टिव हैं। इससे पहले कलेक्टर टीना डाबी बाड़मेर में लोगों को पीले चावल बाटकर आमंत्रित करते हुए नजर आईं। उन्होंने शहर वासियों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में इस महोत्सव को सफल बनाएं। उन्होंने कहा कि थार महोत्सव बाड़मेर की संस्कृति, कला और पर्यटन को एक नई दिशा देगा। इसमें बाड़मेर की संस्कृति को पहचान नई पहचान और उचाईयां मिलेगी। टीना डाबी ने बुधवार सुबह 8 बजे गांधी चौक पर शोभायात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

    थार महोत्सव की शुरूआत में कई कार्यक्रम हुए
    इधर, बुधवार को थार महोत्सव की धूमधाम के साथ शुरुआत हुई। इस दौरान शोभायात्रा निकाली गई, जो शहर के मुख्य बाजार, स्टेशन रोड और नेहरू नगर से होती हुई आदर्श स्टेडियम पहुंची। शोभायात्रा में ऊंट और घोड़ों के साथ महिलाएं सिर पर कलश लेकर भी शामिल हुईं। इस दौरान थार महोत्सव-2025 के पहले दिन थार श्री यानी मिस्टर थार के रूप में धर्मेन्द्र डाबी चुने गए। इसी तरह नक्षत्री मिस थार चुनी गई। इस दौरान दौड़ प्रतियोगिताओं में आकर्षण का केंद्र दादा-पोते की रेस रही। जिसने यह प्रतियोगिता जीती। इस दौरान 67 वर्षीय मूलाराम और उनके 14 वर्षीय पोते महिपाल ने हाथ में हाथ डालकर दौड़ पूरी की और जीत हासिल की। इसी तरह कपल रेस में सरकारी टीचर सवाईराम और उनकी पत्नी लता ने जीत दर्ज की। दोनों ने एक-दूसरे का हाथ पकड़कर दौड़ पूरी की।

    थार महोत्सव के तहत गुरुवार को होंगे यह कार्यक्रम
    इस दौरान महोत्सव के दूसरे दिन यानी गुरुवार को ऐतिहासिक किराडू मंदिर परिसर में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन भी किया जाएगा, जहां स्थानीय और राष्ट्रीय कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। शाम को महाबार के मखमली धोरों पर आयोजित सांस्कृतिक संध्या में स्थानीय लोक कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देंगे। इसके बाद दो दिवसीय महोत्सव का समापन होगा। इधर, थार महोत्सव के पहले दिन लोगों ने बड़े उत्साह से हिस्सा लिया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here