More
    Homeदेशघर बैठे हो रहा है गर्भ परीक्षण? पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन

    घर बैठे हो रहा है गर्भ परीक्षण? पोर्टेबल अल्ट्रासाऊंड मशीन

     बारडोली । गुजरात में भूर्ण लिंग परीक्षण को लेकर एक सनसनीखेज जानकारी आई है। ₹20000 में घर जाकर लिंग परीक्षण किया जा रहा है। इसके लिए पोर्टेबल अल्ट्रा साऊंड मशीन का उपयोग किया जा रहा है। लिंग परीक्षण जांच की फीस ₹20000 वसूल की जा रही है। साथ ही गारंटी दी जाती है, यदि रिपोर्ट गलत साबित हुई, तो ₹500000 का भुगतान हरजाने के रूप में किया जाएगा।
     एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार स्टिंग के दौरान इस मामले का खुलासा हुआ है। सूरत से इस मशीन को गाड़ी में रखकर लाया जाता है।जांच घर में ही करके रिपोर्ट दी जाती है। गर्भ परीक्षण का यह खेल गुजरात में बड़े पैमाने पर गांव-गांव तथा शहरों में चल रहा है।
     इस संबंध में विशेषज्ञ डॉक्टर गौतम व्यास ने जानकारी देते हुए कहा है। पोर्टेबल मशीन खरीदने की अनुमति स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जाती है। यह मशीन अब ग्रे मार्केट में उपलब्ध है। पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीनों का धड़ल्ले से दुरुपयोग हो रहा है। यह मशीन वायरलेस प्रोब से जुड़ी है। जिसमे गर्भस्थ शिशु की स्थिति, धड़कन और हलचल इत्यादि का पता लगता है। स्वास्थ्य विभाग के नियमों के अनुसार इस तरह का परीक्षण नहीं किया जा सकता है। गुजरात में लिंग परीक्षण का अवैध कारोबार बड़ी तेजी के साथ फैलता चला जा रहा है।गर्भ परीक्षण के लिए अब अस्पताल या क्लीनिक में जाने की जरूरत नहीं रही।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here