More
    Homeमनोरंजनतेजी कहलों पर हमला: कनाडा में चली गोलियां, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने...

    तेजी कहलों पर हमला: कनाडा में चली गोलियां, गैंगस्टर रोहित गोदारा ने मानी वारदात की जिम्मेदारी

    मुंबई: कनाडा में पंजाबी सिंगर तेजी कहलों पर गोलीबारी की घटना की खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिंगर पर यह हमला रोहित गोदारा गैंग ने किया है और एक कथित सोशल मीडिया पोस्ट शेयर कर इसकी जिम्मेदारी ली है। रोहित गोदारा गैंग ने पोस्ट में जान से मारने की धमकी भी दी है। हालांकि, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस पोस्ट की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

    जान से मारने की दी धमकी
    'भाईयों जो यह (कनाडा) में तेजी कहलों पर गोलीबारी हुई है, वह हमने करवायी है। इसके पेट में गोलिया लगी हैं। इससे इसको समझ आया तो ठीक नहीं तो अगली बार मार देंगे। यह हमारे दुश्मनों को पैसे फाइनेंस सपोर्ट करना, हथिया देना और कनाडा में हमारे भाईयों की मुखबरी करने, उन पर अटैक करने की प्लॉनिंग करता था।  हमारे भाईयों की तरफ देखना तो दूर की बात अगर कोई सोचेगा भी तो वो हाल करेंगे, जो इतिहास के पन्नों में गूंजेगा'।

    लिखा, 'मदद करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा'
    आगे लिखा है, 'मैं आपको बता दूं कि इसके चकर में आकर किसी ने हमारे भाईयों की तरफ देखा या इसको किसी नें फाइनेंशियल सपोर्ट किया और हमे पता लग गया तो उसके घर परिवार तक को नहीं बख्शा जायेगा। उसका विनाश ही कर देंगे। ये चेतावनी सभी भाईयों और बिजनेसमैन, बिल्डर, हवाला व्यपारी और जो भी हो। किसी ने भी मदद की तो वो हमारा दुश्मन होगा।अभी तो शुरुआत हुई है। आगे-आगे देखो होता है क्या'!

    कनाडा में कपिल के कैफे पर भी हुई थी फायरिंग
    बता दें कि कनाडा में आए दिन पंजाबी सिंगर्स और सेलेब्स पर गोलीबारी के मामले आ रहे हैं। बीते दिनों मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर भी गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया था। इससे पहले दो बार और इस कैफे पर गोलीबारी हो चुकी है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here