More
    HomeमनोरंजनKBC 17 पर गूंजी संघर्ष की दास्तान, ठेला चलाने वाले पिता की...

    KBC 17 पर गूंजी संघर्ष की दास्तान, ठेला चलाने वाले पिता की बेटी ने बिग बी को किया इमोशनल

    मुंबई: शो ‘केबीसी 17’ में कई प्रतियोगी आते हैं, जो अपने संघर्ष की कहानी अमिताभ बच्चन को सुनाते हैं। हालिया साझा किए गए एक प्रोमो में बिहार से संबंध रखने वाली प्रियंका कुमारी ‘केबीसी 17’ की हॉट सीट पर बैठीं। प्रियंका ने चाटा का ठेला लगाने वाले अपने पिता के स्ट्रगल को अमिताभ बच्चन को बताया। जिसे सुनकर अमिताभ ने प्रतियोगी के पिता की सराहना की। 

    पिता को सपोर्ट करना चाहती हैं प्रियंका कुमारी 
    ‘केबीसी 17’ के प्रोमो में प्रियंका कुमारी अमिताभ बच्चन से कहती हैं, ‘मैं एक स्टूडेंट हूं, सिविल सेवा की तैयारी करती हूं। मैं चाहती थी कि कुछ भी हो अपना खर्चा खुद उठा सकूं। पापा के ऊपर बोझ न बनूं।’ वह आगे कहती हैं, ‘मैं ट्यूशन देती हूं जिससे कुछ कमाई हो सके, जिसमें मैं पापा को सपोर्ट कर सकूं।’  

    अमिताभ बच्चन ने की प्रतियोगी के पिता की तारीफ 
    ऑडियंस के बीच बैठे अपने पिता की तरफ इशारा करते हुए प्रियंका ने आगे कहा, ‘आज मेरे साथ जो आए हैं, वो मेरे जीवन के असली हीरो हैं। मेरे पापा। वह चाट का ठेला लगाते हैं। बाकी सभी को छुट्टी मिलती है, रविवार को छुट्टी मिलती है, त्योहारों पर मिलती है, लेकिन मेरे पापा कभी छुट्टी नहीं लेते हैं। धूप हो, बारिश हो, कोई भी मौसम हो, कुछ भी हो वो हमेशा काम पर जाते हैं। और उनकी मेहनत और उनका सपोर्ट आज मुझे यहां तक लेकर आया है।’ 

    अमिताभ बच्चन ने प्रियंका कुमारी के पिता को देखकर कहा, ‘बेटी के बारे में आप इतना सोच रहे हैं, ये बहुत ही गर्व की बात है।’ आगे प्रियंका कुमारी के पिता ने बताया कि लोग कहते हैं कि बेटी को क्यों पढ़ा रहे हो लेकिन वह ऐसा नहीं सोचते हैं। वह कहते हैं, ‘देखिए, बेटी की वजह से ही मैं आज आप जैसी महान हस्ती को साक्षात देख पा रहा हूं।’ 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here