More
    Homeराजस्थानअलवरपुष्कर पशु मेला में एयर कंडीशन वाहनों से पहुंच रहे ब्रिकी योग्य...

    पुष्कर पशु मेला में एयर कंडीशन वाहनों से पहुंच रहे ब्रिकी योग्य घोड़े

    अजमेर। दुनियाभर में मशहूर पुष्कर पशु मेला में बिक्री के लिए आने वाले पशुओं की संख्या रोज बढ़ती जा रही है। रेतीले धोरों में पशुपालकों की हलचल भी बढ़ने लगी है। अब तक 624 पशु आ चुके हैं। एयर कंडीशन वाहनों से घोड़ों को लाया जा रहा है। इस दौरन मेला प्रशासन कैमरों से नजर रख रहा है।
    30 अक्टूबर को पुष्कर मेले की औपचारिक शुरुआत होगी। सरोवर के करीब सभी घाट सवा लाख दिए की रोशनी से जगमगाएंगे। रंगोलियां बनेगी। कार्तिक मास की एकादशी तिथि 2 नवंबर को आध्यात्मिक पदयात्रा भी निकलेगी। पुष्कर मेले में आने वाले पशुओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी 30 अक्टूबर से शुरू होने वाले है।
    राजस्थान का जहाज कहें जाने वाला ऊंट रेतीले धोरों में डेरा डाल चुके है। मेले की शुरूआत से पहले ही इनका आना शुरू हो गया था और अब भी लगातार आवक हो रही है।
    एसडीएम ने बताया कि पुष्कर में प्रवेश करने के साथ ही पुराने मेला मैदान, चुंगीनाका, पुष्कर का मुख्य बाजार एवं भीड़ भरे इलाकों 150 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। पुष्कर सरोवर के 52 में से अधिक भीड़ वाले 35 से अधिक घाट कैमरे की जद में रहने वाले है। मेले के दौरान अवांछनीय घटनाकारित होने पर तथा सामाजिक तत्वों पर तीसरी आंख का चौबीसों घंटे डिजीटल पहरा रहेगा। नगर परिषद कार्यालय में इनका मुख्यालय रखा गया है। यहां पर एक व्यक्ति पूरे 24 घंटे एलईडी पर सभी 150 कैमरों की गतिविधियों पर नजर रखेगा। पुलिस एवं प्रशासन के संयुक्त देखरेख में सीसीटीवी कैमरे का पहरा 24 घंटे सक्रिय रहेगा। गतिविधियों की रिकार्डिंग भी शुरू हो गई है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here