More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशभेरूघाट में हुई मौतों के बाद प्रशासन ने किया रोड सुरक्षा सुधारों...

    भेरूघाट में हुई मौतों के बाद प्रशासन ने किया रोड सुरक्षा सुधारों का निर्देश

    इंदौर के पास भेरूघाट में सोमवार रात हुए भीषण सड़क हादसे के बाद कलेक्टर शिवम वर्मा ने घटनास्थल का दौरा किया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी और 12 लोग घायल हुए थे। भेरूघाट में लगातार हो रहे हादसों पर गहरी नाराजगी जताते हुए कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

    क्या था पूरा मामला?
    सोमवार की रात भेरूघाट में एक बस और कार के बीच टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरे। इस दर्दनाक हादसे में 2 महिलाओं समेत 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 अन्य यात्री घायल हो गए थे।

    ग्रामीणों ने बताई लापरवाही
    कलेक्टर शिवम वर्मा जब अधिकारियों के साथ हादसे वाली जगह पर पहुंचे, तो उन्होंने आसपास रहने वाले ग्रामीणों से भी बात की। ग्रामीणों ने कलेक्टर को बताया कि यह क्षेत्र 'एक्सीडेंट जोन' बन चुका है और यहां लगातार हादसे होते रहते हैं। उन्होंने शिकायत की कि कई जगहों पर रैलिंग नहीं है और ढलान अधिक होने के कारण वाहन अक्सर अनियंत्रित होकर खाई में गिर जाते हैं।

    कलेक्टर के सख्त निर्देश
    ग्रामीणों की शिकायत और घटनास्थल का अवलोकन करने के बाद कलेक्टर वर्मा ने अधिकारियों को फटकार लगाई। उन्होंने निर्देश दिए कि इस क्षेत्र में ऐसी पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की जाए, जिससे भविष्य में किसी भी प्रकार की दुर्घटना की पुनरावृत्ति न हो।

    अन्य 'ब्लैक स्पॉट' भी होंगे चिन्हित
    कलेक्टर वर्मा ने यह भी कहा कि सिर्फ भेरूघाट ही नहीं, बल्कि पूरे खंडवा रोड पर ऐसे अन्य स्थानों (ब्लैक स्पॉट) को भी चिन्हित किया जाए, जहां दुर्घटनाओं की आशंका अधिक है। उन्होंने इन सभी स्थानों पर तत्काल आवश्यक सुरक्षा उपाय करने के आदेश दिए। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत के सीईओ सिद्धार्थ जैन और एसडीएम महू राकेश परमार भी मौजूद रहे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here