More
    Homeखेलसीक्रेट खुला! क्यों सूर्यकुमार यादव ने डिविलियर्स से ली मदद

    सीक्रेट खुला! क्यों सूर्यकुमार यादव ने डिविलियर्स से ली मदद

    नई दिल्ली: भारत के T20I टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस समय उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में T20I सीरीज खेलने में बिजी है. भले ही सूर्या T20I टीम के कप्तान हो, लेकिन उनको एक चीज का मलाल है. वो इसको दूर करने के लिए साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने मदद मांगी है. एक इंटरव्यू के दौरान सूर्यकुमार यादव ने इसका खुलासा किया है.

    सूर्यकुमार यादव ने क्या कहा?
    सूर्यकुमार यादव भले ही भारत के सबसे विस्फोटक T20I बल्लेबाजों में से एक के रूप में अपनी पहचान बनाई हो, लेकिन सूर्या मानते हैं कि वो अभी तक वनडे टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं. भारतीय टीम के T20I कप्तान ने अपनी चुनौतियों के बारे में खुलकर बात की और खुलासा किया कि वो साउथ अफ्रीकी दिग्गज एबी डिविलियर्स से दोनों फॉर्मेट में महारत हासिल करने की सलाह लेने की उम्मीद करते हैं.

    विमल कुमार के यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए सूर्यकुमार ने कहा कि उन्होंने अक्सर वनडे को T20 क्रिकेट के समान मानसिकता के साथ खेलने की कोशिश की, लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो पाए. उन्होंने कहा, “अगर मैं एबी डिविलियर्स से जल्द ही मिलता हूं तो मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि उन्होंने T20I और वनडे में संतुलन कैसे बनाया? मुझे लगता था कि वनडे T20I की तरह खेले जा सकते हैं.

    डिविलियर्स से की ये अपील
    एबी डिविलियर्स से अपील करते हुए सूर्या ने कहा, “एबी, अगर आप सुन रहे हैं, तो प्लीज जल्द ही संपर्क करें! मेरे सामने तीन या चार महत्वपूर्ण साल हैं और मैं वनडे क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने के लिए उत्सुक हूं. प्लीज मेरी मदद करें. मैं दोनों फॉर्मेट के बीच संतुलन नहीं बना पा रहा हूं. सूर्यकुमार यादव ने अब तक 35 वनडे पारियां खेली हैं, जिसमें 25.76 की औसत से 736 रन बनाए हैं. इसमें चार अर्धशतक शामिल है.

    वहीं, साउथ अफ्रीका के महान खिलाड़ियों में से एक डिविलियर्स ने साउथ अफ्रीका के लिए 228 वनडे मैचों में 9,577 रन बनाए हैं. इसमें 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल है. सूर्यकुमार यादव ने आखिरी बार दो साल पहले वनडे मैच खेला था. उन्होंने साल 2023 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 18 रनों की पारी खेली थी.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here