More
    Homeराजस्थानजयपुरनामदेव फिनवेस्ट ने मनाया 12वां स्थापना दिवस, आयोजित किया मेगा रक्तदान शिविर

    नामदेव फिनवेस्ट ने मनाया 12वां स्थापना दिवस, आयोजित किया मेगा रक्तदान शिविर

    नामदेव फिनवेस्ट प्रा. लि. ने 12वां स्थापना दिवस मनाते हुए भांकरोटा, जयपुर में मेगा रक्तदान शिविर आयोजित किया। 145 लोगों ने किया रक्तदान।

    मिशनसच न्यूज, जयपुर। वित्तीय क्षेत्र में अपनी सुदृढ़ पहचान बना चुकी नामदेव फिनवेस्ट प्राइवेट लिमिटेड ने शुक्रवार को अपने स्वर्णिम 12वें स्थापना दिवस का उत्सव सामाजिक जिम्मेदारी के साथ मनाया। इस अवसर पर कंपनी के भांकरोटा स्थित हेड ऑफिस परिसर में एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।

    कार्यक्रम का शुभारंभ कंपनी के सीईओ एवं प्रबंध निदेशक श्री जितेंद्र तंवर और निदेशक श्रीमती लतिका तंवर ने दीप प्रज्वलन कर किया। इस दौरान श्री तंवर ने कहा, “रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त कई ज़िंदगियों को बचा सकता है। हमारा उद्देश्य केवल आर्थिक विकास नहीं बल्कि सामाजिक योगदान को भी सशक्त बनाना है।”

    145 रक्तदाताओं ने किया जीवनदान

    इस अवसर पर कुल 145 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। रक्त संग्रह का कार्य बगरू स्थित भारद्वाज हॉस्पिटल की चिकित्सीय टीम द्वारा किया गया। आयोजन में युवा वर्ग, महिलाओं और कर्मचारियों का विशेष उत्साह देखने को मिला।

     नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी आयोजित

    रक्तदान के साथ-साथ उपस्थित लोगों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच सुविधा भी उपलब्ध कराई गई, जिसमें नेत्र जांच, ब्लड शुगर, वजन, और सामान्य स्वास्थ्य परामर्श शामिल रहे। सभी रिपोर्ट मौके पर ही उपलब्ध कराई गईं, जिससे प्रतिभागियों को तत्काल जानकारी प्राप्त हुई।

     समाजसेवा में अग्रणी कंपनी

    नामदेव फिनवेस्ट केवल एक वित्तीय संस्था नहीं, बल्कि समाजसेवा के क्षेत्र में भी अग्रणी नाम बन चुका है। कंपनी ने अपने कार्यसंस्कृति में कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। नियमित रूप से आयोजित होने वाले ऐसे कार्यक्रम कंपनी की सामाजिक प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।

    स्थानीय लोगों और प्रतिभागियों ने इस आयोजन की भरपूर सराहना की। कई लोगों ने कहा कि आमतौर पर वित्तीय कंपनियां केवल व्यावसायिक गतिविधियों तक सीमित रहती हैं, लेकिन नामदेव फिनवेस्ट ने सामाजिक सरोकारों को भी अपनी पहचान बना लिया है।

    आभार एवं संकल्प

    कार्यक्रम के समापन पर कंपनी प्रबंधन ने सभी रक्तदाताओं और चिकित्सा टीमों का हार्दिक आभार व्यक्त किया। कंपनी ने आगे भी इसी प्रकार समाजसेवा और मानवता से जुड़े कार्यों को निरंतर जारी रखने का संकल्प लिया। “हमारा लक्ष्य केवल वित्तीय समृद्धि नहीं, बल्कि सामाजिक कल्याण भी है,” – श्रीमती लतिका तंवर, निदेशक, नामदेव फिनवेस्ट प्रा. लि.

    उल्लेखनीय तथ्य

    • आयोजन स्थल: नामदेव फिनवेस्ट हेड ऑफिस, भांकरोटा, जयपुर

    • कुल रक्तदाता: 145

    • सहयोगी संस्था: भारद्वाज हॉस्पिटल, बगरू

    • विशेष जांचें: नेत्र, ब्लड शुगर, वजन, स्वास्थ्य परामर्श

    यह आयोजन इस बात का प्रमाण है कि जब व्यवसायिक संस्थाएं समाजसेवा की दिशा में कदम बढ़ाती हैं, तो उनके प्रयास न केवल समाज को सशक्त बनाते हैं बल्कि दूसरों के लिए भी प्रेरणादायक बनते हैं।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here