अलवर में ‘वंदे मातरम@150’ जिला स्तरीय कार्यक्रम इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ। प्रदर्शनी, बाइक रैली और देशभक्ति कार्यक्रमों से गूंजा वातावरण।
अलवर 7 नवम्बर। राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम‘ की रचना के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देशभक्ति के अभियान ‘वंदे मातरम@150‘ के जिला स्तरीय कार्यक्रम का भव्य आयोजन शुक्रवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुआ, इस अवसर पर जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने राष्ट्रगीत की गौरव गाथा व महापुरुषों के योगदान को दर्शाने वाली प्रदर्शनी का फीता काटकर शुभारंभ किया।
जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला ने कहा कि राष्ट्रगीत ’वंदे मातरम’ के 150 वर्ष पूर्ण होने के अवसर को हम सभी देशप्रेम एवं देशभक्ति की भावना से उत्साह के साथ मना रहे है। उन्होंने राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम को एक कालजयी रचना बताते हुए कहा कि वंदे मातरम हमारी राष्ट्रीय चेतना एवं अखण्डता का प्रतीक है। उन्होंने उपस्थितजनों को आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी के संकल्प की शपथ दिलाई एवं वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया।
प्रदर्शनी में दर्शाया राष्ट्रगीत की पृष्ठभूमि एवं महापुरूषों के योगदान
इंदिरा गांधी स्टेडियम में जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा लगाई गई वंदे मातरम@150 प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला व पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी सहित जनप्रतिनिधिगणों ने फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में राष्ट्रगीत की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि, स्वतंत्रता संग्राम में इसकी भूमिका और राष्ट्रीय एकता का संदेश एवं महापुरूषों का योगदान पर आधारित चित्र लगाए गए, जिसको आमजन एवं विद्यालयों के बालक-बालिकाओं ने उत्साह के साथ देखा। प्रदर्शनी में आए लोगों ने प्रदर्शनी को ऐतिहासिक एवं ज्ञानवर्धक बताया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ भव्य आयोजन
जिला स्तरीय कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मन्नी का बड एवं ओसवाल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सबका मन मोह लिया तथा राष्ट्रगीत के सामूहिक गायन से सभी में देशभक्ति की भावना का संचार हुआ। जिला कलक्टर ने आत्मनिर्भर भारत एवं स्वदेशी के संकल्प की शपथ दिलाई। शिक्षाविद् श्री दिनेश शर्मा द्वारा राष्ट्रगीत वंदे मातरम की पृष्ठभूमि पर तैयार किया गया ऑडियो का प्रसारण किया गया।
राष्ट्रगीत की गौरव गाथा पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम में नगर विकास न्यास के भूमि आवाप्ति अधिकारी श्री जितेन्द्र सिंह नरूका ने स्वागत उद्बोधन देते हुए राष्ट्रगीत वंदे मातरम की 150 वर्ष की गौरव गाथा पर प्रकाश डाला। जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता ने अपने संबोधन में राष्ट्र को एकता के सूत्र में बांधने वाले राष्ट्र की अस्मिता के प्रतीक राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने और स्वतंत्रता संग्राम में स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प में स्वदेशी को अपनाने का आह्वान किया। मंच संचालन शिक्षाविद् श्री दिनेश शर्मा व श्री प्रदीप पंचौली ने किया।
शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर किया नमन, बाइक रैली के माध्यम से दिया देशभक्ति संदेश
इससे पहले जिला कलक्टर डॉ. आर्तिका शुक्ला व पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर चौधरी एवं जिला अध्यक्ष श्री अशोक गुप्ता ने कंपनी बाग स्थित शहीद स्मारक पर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किया। साथ ही कम्पनी से इंदिरा गांधी स्टेडियम तक पुलिस विभाग द्वारा आयोजित बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में बडी संख्या में पुलिस विभाग के कार्मिकों ने भाग लेकर देशभक्ति व राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। बाइक रैली शहीद स्मारक से नंगली सर्किल, एसएमडी सर्किल, मोती डूंगरी होती हुई जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल इंदिरा गांधी स्टेडियम में जाकर सम्पन्न हुई।
वंदे मातरम@150 अभियान के तहत जिलेभर में आयोजित होंगे कार्यक्रम
जिला कलक्टर ने बताया कि 10 नवम्बर को सभी सरकारी कार्यालयों में, 11 नवम्बर को नगर निकाय कार्यालयों में, 12 नवम्बर को पंचायत राज संस्थानों में, 13 नवम्बर को विद्यालयों एवं छात्रावासों में, 14 नवम्बर को उच्च शिक्षा संस्थानों में तथा 15 नवम्बर को अस्पतालों और पुलिस थानों में ‘वंदे मातरम@150 कार्यक्रम एवं स्वदेशी संकल्प आयोजित किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, 7 नवम्बर से 26 नवम्बर (संविधान दिवस) तक सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों में प्रतिदिन ‘वंदे मातरम‘ का सामूहिक वाचन किया जाएगा।
कार्यक्रम में एडीएम प्रथम श्री मुकेश कायथवाल, एडीएम द्वितीय श्री योगेश डागुर, एडीएम शहर श्रीमती बीना महावर, पूर्व विधायक श्री जयराम जाटव, पूर्व महापौर श्री घनश्याम गुर्जर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री काम्बले शरण गोपीनाथ, यूआईटी सचिव श्रीमती धीगदे स्नेहल नाना, नगर निगम आयुक्त श्री सोहन सिंह नरूका, कार्यक्रम की नोडल अधिकारी एवं पर्यटन विभाग की उप निदेशक श्रीमती टीना यादव, उपखण्ड अधिकारी अलवर श्री माधव भारद्वाज, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल शमशेर सिंह सिहाग, श्री संजय नरूका, श्री ऋषिराज शर्मा, श्री सतीश यादव, श्री नरेश गोयल, श्री जितेन्द्र राठौड सहित जनप्रतिनिधिगण, एनसीसी कैडेट्स, शिक्षक एवं बडी संख्या में विद्यार्थी तथा आमजन मौजूद रहे


