More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशरोजगार के नए अवसर पैदा करेगा एआई : घोषाल

    रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा एआई : घोषाल

    रोजगार के नए अवसर पैदा करेगा एआई : घोषाल

    भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के प्रतिभागी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित

    इंदौर। वरिष्ठ पत्रकार जयंतो घोषाल ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस नौकरी छीनेगा यह एक गलत धारणा है। हकीकत तो यह है कि एआई की वजह से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। एनडीटीवी के सलाहकार सम्पादक श्री घोषाल आज स्टेट प्रेस क्लब,मप्र द्वारा आयोजित प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एनडीटीवी द्वारा एक वैश्विक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से एक रोबोट ने स्टेज पर रशियन बेले डांस प्रस्तुत किया। इस रोबोट ने इंडियन राग पर भी डांस प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि यह बार-बार कहा जाता है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के कारण आने वाले समय में नौकरी कम हो जाएगी। यह नौकरी खा जाएगा। यह एक गलत धारणा है। हकीकत तो यह है कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। 

    उन्होंने कहा कि जब टीवी आया था तो लगा था कि अब प्रिंट मीडिया नहीं रहेगा। जब डिजिटल मीडिया आया था तब लगा था कि अब टीवी नहीं रहेगा। फिर जब सोशल मीडिया आया तब लगा था कि अब तो और कोई मीडिया नहीं रहेगा। इसके बावजूद सारे मीडिया मौजूद है। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोई इंसान नहीं है बल्कि एक मशीन है। आज चैट जीपीटी भी गलती करता है। इसे चलाने के लिए डाटा तो हमें ही भरना है। हमें इस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से घबराने की आवश्यकता नहीं है।

    इस मौके पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार अध्ययनशाला से डॉ. जितेंद्र जाखेटिया, अटल बिहारी वाजपेई शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय से विभागाध्यक्ष डॉ. वंदना जोशी, सेज विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की विभाग अध्यक्ष डॉ. जमना मिश्रा, डायरोमा एडवर्सिटी से विभाग अध्यक्ष अभिषेक सिसोदिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर स्टेट प्रेस क्लब, मप्र के अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल ने बताया कि अप्रैल में आयोजित भारतीय पत्रकारिता महोत्सव में सहभागिता करने वाले 150 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में श्री घोषाल ने सभी विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए एवं उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। प्रारंभ में श्री घोषाल का स्वागत रचना जौहरी, डॉ. जितेन्द्र जाखेटिया, कमल कस्तूरी ने किया। अतिथि को स्मृति चिन्ह शीतल राय एवं ऋतू साहू ने भेंट किया। सोनाली यादव ने आभार व्यक्त किया।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here