More
    Homeदेशसुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, राज्यपाल ने दिलाई...

    सुनेत्रा पवार बनीं महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम, राज्यपाल ने दिलाई शपथ

    दिवंगत एनसीपी नेता अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गई हैं. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें उप मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलवाई. इस मौके पर सुनेत्रा को पार्टी नेता चुने जाने के लिए NCP विधायक दल और विधान परिषद सदस्यों की विधान भवन में बैठक बुलाई गई थी.

    शपथ ग्रहण समारोह में शरद पवार नहीं पहुंचे

    महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले सुनेत्रा पवार ने राज्यसभा सांसद के पद से इस्तीफा दे दिया था. सुनेत्रा का शपथ ग्रहण समारोह करीब 12 मिनट तक चला. अजित पवार के निधन के चौथे दिन सुनेत्रा पवार ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली है. सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण के दौरान मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे समेत तमाम नेता मौजूद रहे. हालांकि सुनेत्रा के शपथ ग्रहण में शरद पवार नहीं पहुंचे.

    प्रधानमंत्री ने सुनेत्रा पवार को दी बधाई

    प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी ने सुनेत्रा पवार के महाराष्ट्र की उप मुख्यमंत्री बनने पर खुशी जाहिर की है. उन्होंने सुनेत्रा पवार को बधाई देते सोशल मीडिया साइट एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा, महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल शुरू करने वाली सुनेत्रा पवार को हार्दिक शुभकामनाएं. वह इस पद को संभालने वाली पहली महिला हैं. मुझे पूरा विश्वास है कि वे राज्य की जनता के कल्याण के लिए अथक परिश्रम करेंगी और दिवंगत अजीत दादा पवार के सपनों को साकार करेंगी.’

    2024 लोकसभा चुनाव से की राजनीति में एंट्री

    सुनेत्रा पवार ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन किया है. उनके पिता बाजीराव और भाई पद्मसिंह पटेल दोनों राजनीति से जुड़े हुए हैं. सुनेत्रा ने साल 2024 में लोकसभा चुनाव में राजनीति में एंट्री की थी. इस चुनौव में उन्हें शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले से शिकस्त का सामना करना पड़ा. हालांकि 18 जून 2024 को निर्विरोध राज्यसभा सांसद चुनी गईं. डिप्टी सीएम की पद लेने से पहले उन्होंने राज्यसभा सांसद का पद छोड़ दिया.

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here