More
    HomeखेलT20 World Cup 2026: भारत-पाक मैच को लेकर बढ़ी उत्सुकता, इतने बजे...

    T20 World Cup 2026: भारत-पाक मैच को लेकर बढ़ी उत्सुकता, इतने बजे जारी होगा पूरा शेड्यूल

    क्रिकेट | टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में कुल 20 टीमें हिस्सा लेंगी. पिछला बार टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला गया था, जहां रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने खिताब जीता था. इस बार टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टाइल डिफेंड करने उतरेगी. इस दौरान उनका सामना पाकिस्तान से भी हो सकता है. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से इस टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान जल्द ही होने वाला है|

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान कब?

    इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल मंगलवार (25 नवंबर) को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के शेड्यूल का ऐलान करने वाला है. ये ऐलान मंगलवार को भारतीय समयानुसार शाम 6:30 बजे होगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम को पाकिस्तान, अमेरिका, नीदरलैंड और नामीबिया के साथ ग्रुप में रखा गया है. इस दौरान उसका सामना पाकिस्तान से 15 फरवरी को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में हो सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया बाकी सभी मैच भारत में ही खेलेगी|

    इन 20 टीमों के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट

    टी20 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 7 फरवरी ने होने की उम्मीद है जो 8 मार्च तक चलेगा. इस दौरान पाकिस्तान अपने सभी मैच श्रीलंका में खेलेगा. मेजबान भारत और श्रीलंका के अलावा, टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली 18 टीमें अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, संयुक्त राज्य अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, इटली, नीदरलैंड, नामीबिया, जिम्बाब्वे, नेपाल, ओमान और यूएई हैं|

    टीम इंडिया के मैचों का शेड्यूल

    रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत अपना पहला ग्रुप मैच टी20 वर्ल्ड कप के पहले दिन 7 फरवरी को मुंबई में अमेरिका के खिलाफ खेलेगा. इसके बाद 12 फरवरी को दिल्ली में उसकी टक्कर नामीबिया से होगी. फिर पाकिस्तान से भिड़ने के बाद 18 फरवरी को अहमदाबाद में नीदरलैंड्स के खिलाफ उसका आखिरी ग्रुप मैच होगा. ग्रुप स्टेज के बाद 8 दूसरे दूसरे राउंड के लिए क्वालिफाई करेंगी. जिन्हें 4-4 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. इसके बाद दोनों ग्रुप से 2-2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी और फिर फाइनल मैच खेला जाएगा|

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here