More
    HomeदेशPakistan Air Strike in Afghanistan: रात में बमबारी से 9 बच्चों समेत...

    Pakistan Air Strike in Afghanistan: रात में बमबारी से 9 बच्चों समेत 10 की मौत

    Pakistan Air Strike in Afghanistan ने एक बार फिर सीमा क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। मंगलवार, 25 नवंबर की आधी रात अफगानिस्तान के खोस्त प्रांत में पाकिस्तान ने हवाई हमला किया, जिसमें 9 बच्चों समेत कुल 10 लोगों की मौत हो गई। यह घटना रात करीब 12 बजे हुई, जब लोग अपने घरों में गहरी नींद में थे। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि यह हमला सीधे एक स्थानीय घर को निशाना बनाकर किया गया था।

    रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान ने खोस्त के गुरबुज जिले के मुगलगई इलाके में बमबारी की। जिस घर पर हमला हुआ, वह स्थानीय नागरिक काजी मीर के बेटे वलियात खान का बताया जा रहा है। बम गिरने के बाद पूरा घर पल भर में मलबे में बदल गया और सभी 10 लोग घटनास्थल पर ही मारे गए। मृतकों में 9 मासूम बच्चे शामिल होना इस घटना को और भी भयावह बना देता है।

    इसके अलावा, Pakistan Air Strike in Afghanistan सिर्फ खोस्त तक सीमित नहीं रहा। पाकिस्तान ने कुनार और पक्तिका प्रांतों में भी हवाई हमले किए हैं। इन स्थानों पर बमबारी के कारण 4 नागरिकों के घायल होने की पुष्टि की गई है। लगातार हो रही इस तरह की सैन्य कार्रवाई से दोनों देशों के बीच दुश्मनी और संभावित संघर्ष को लेकर चिंताएं फिर गहरा गई हैं।

    तालिबान प्रवक्ता का कहना है कि हमला उस समय हुआ जब लोग सो रहे थे, जिससे यह साफ होता है कि निशाना आम नागरिक थे। इस घटना के बाद सीमा पर माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया है। Pakistan Air Strike in Afghanistan ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि दोनों देशों के बीच स्थिति कब सामान्य होगी।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here