More
    Homeराज्यगुरु तेग बहादुर 350वां शहीदी समागम: आज कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे PM मोदी, भव्य...

    गुरु तेग बहादुर 350वां शहीदी समागम: आज कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे PM मोदी, भव्य तैयारियां पूरी

    कुरुक्षेत्र: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुरु तेग बहादुर के 350वें शहीदी समागम व गीता महोत्सव में शामिल होंगे। उनके स्वागत के लिए भव्य तैयारियां की गई हैं। प्रधानमंत्री दोपहर बाद चार बजे ज्योतिसर में पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री छठी बार धर्मनगरी आ रहे हैं।

    प्रधानमंत्री मोदी हेलिकॉप्टर के जरिये पिहोवा रोड पर करीब 170 एकड़ में बनाए गए समागम स्थल पर पहुंचेंगे। यहां से गीता उपदेश स्थली तीर्थ परिसर में ही बनाए गए महाभारत अनुभव केंद्र में सड़क मार्ग से पहुंचेंगे। यहां केंद्र का अवलोकन करेंगे और करीब दो करोड़ की लागत से तैयार किए गए पंचजन्य समारक का भी उद्घाटन करेंगे। 15 से 20 मिनट के इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री वापस समागम स्थल पर पहुंचेंगे, जहां गुरु ग्रंथ साहिब के समक्ष माथा टेकेंगे और कीर्तन का श्रवण भी करेंगे। इसके बाद संबोधन करेंगे जिसके बाद वे सड़क मार्ग के जरिये ही पवित्र ब्रह्मसरोवर तट पर पहुंचेंगे, जहां वे करीब 10 मिनट तक ही रहेंगे।

    यहां अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में हिस्सा लेते हुए पवित्र ब्रह्मसरोवर की सांध्यकालीन महाआरती में हिस्सा लेंगे। सोमवार देर रात तक तय कार्यक्रम के अनुसार वे आरती नहीं करेंगे लेकिन आरती के दौरान मौजूद रहेंगे। इस दौरान मंत्रोच्चारण के बीच तीर्थ पूजन भी करेंगे। पंडित बलराम गौतम तीर्थ पूजन करवाएंगे।

    2014 में पहली बार धर्मनगरी आए थे मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले धर्मनगरी आए थे, जहां उन्होंने तत्कालीन पार्टी प्रत्याशी राजकुमार सैनी के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित किया था। इसके बाद वे इसी वर्ष विधानसभा चुनाव में भी पहुंचे और थीम पार्क में रैली को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने मेला ग्राउंड में स्वच्छता अभियान के तहत ग्राम पंचायतों व महिलाओं को सम्मानित भी किया था। वे 2019 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भी पहुंचे थे और 2024 के विधानसभा चुनाव के दौरान थीम पार्क में रैली को संबोधित किया था।

    2014 में प्रधानमंत्री ने चुनावी रैली में कुरुक्षेत्र में सत्य की असत्य पर जीत की धरा होने का जिक्र करते हुए यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं जताई थीं। उनके पहले कार्यकाल में ही कुरुक्षेत्र को कृष्णा सर्किट में शामिल किया था और केडीबी को 500 करोड़ का बजट भी मिला था। अब प्रधानमंत्री 204 करोड़ के महाभारत अनुभव केंद्र व दो करोड़ से तैयार पंचजन्य समारक का उद्घाटन करेंगे।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here