More
    Homeराज्ययूपीUP में सियासी तूल: अखिलेश का BJP पर SIR के जरिए वोट...

    UP में सियासी तूल: अखिलेश का BJP पर SIR के जरिए वोट कटाने का आरोप

    यूपी | आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नोज से सांसद अखिलेश यादव ने संसद के बाहर मीडिया से बात करते हुए बीजेपी पर निशाना साधा. अखिलेश ने कहा कि बीजेपी जबसे 2024 का लोकसभा चुनाव उत्तर प्रदेश में हारी है, तभी से वो बैचेन हैं. उन्होंने दावा किया कि अपनी इस हार से बचने के लिए बीजेपी इसे हार से बचने के लिए SIR करा रही है |

    उन्होंने कहा कि बीजेपी के संसाधनों का मुकाबला कोई नही कर सकता, कुछ नोएडा की कंपनियां इसके लिए काम कर रही हैं. उन्हें आरोप लगाया कि बीजेपी जिन बूथों पर हारी है, वहां उसने खास तैयारी की है और ऐसे बूथे से SIR में ज्यादा से ज्यादा वोट वह काटना चाहती है. साथ ही अखिलेश ने ये भी कहा कि SIR ऐसे समय में लाया गया है, जब सबसे ज्यादा शादियां है. इस वजह से लोग अपना SIR फॉर्म नहीं भर पाएंगे |

    बीजेपी कर रही ड्रामा

    अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ड्रामा करती है. उन्होंने मीडिया के एक सवाल का जवाब देते हुए कहा कि किसी की जान जाना भी ड्रामा है क्या? बीजेपी ऐसा ड्रामा करती है कि पुलिस से मिलकर वोटरो पर रिवाल्वर लगा देती है. इसके अलावा उन्होंने SIR के दौरान हो रही BLOs की मौत पर चिंता जाहिर की |

    समाजवादी नेताओं को दे चुकें हैं संदेश

    अखिलेश यादव ने बताया कि समाजवादी पार्टी ने यूपी विधानसभा चुनाव में टिकट चाहने वालों को साफ निर्देश दिए हैं कि SIR की प्रक्रिया में लगन से काम करने वाले नेताओं टिकट के दौरान उसे प्राथमिकता दी जाएगा. बता दें, समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों के SIR फॉर्म भरवाने में मदद कर रहे हैं, ताकि किसी का वोट ना काटा जा सके |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here