More
    Homeखेलभारत के लिए जीते 2 वर्ल्ड कप, IPL में ट्रॉफी उठाई, फिर...

    भारत के लिए जीते 2 वर्ल्ड कप, IPL में ट्रॉफी उठाई, फिर भी BPL में नहीं चुने गए

    क्रिकेट | बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में 12 साल बाद खिलाड़ियों के लिए ऑक्शन हुआ. 30 नवंबर को छह टीमों वाले इस टूर्नामेंट के लिए कई घरेलू खिलाड़ियों के साथ-साथ 245 विदेशी खिलाड़ियों ने नाम दर्ज कराया था, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा रही एक भारतीय नाम की, क्योंकि यह पहला मौका था जब कोई भारतीय क्रिकेटर बीपीएल ऑक्शन में शामिल हुआ, लेकिन चौंकाने वाली बात ये रही कि इस खिलाड़ी पर किसी भी टीम ने बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रहा | 

    भारतीय खिलाड़ी को नहीं मिला कोई खरीदार

    दरअसल, बांग्लादेश प्रीमियर लीग के ऑक्शन में पूर्व भारतीय लेग स्पिनर पीयूष चावला उतरे थे. 36 साल के चावला ने इसी साल जून 2025 में इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ घरेलू क्रिकेट और आईपीएल से भी पूरी तरह संन्यास ले लिया था. संन्यास के बाद विदेशी लीग में खेलने की छूट मिलने की वजह से वह बीपीएल ऑक्शन में उतरे, पर किसी भी फ्रेंचाइजी ने उन पर बोली नहीं लगाई और वह अनसोल्ड रह गए | 

    पीयूष चावला का करियर किसी परिचय का मोहताज नहीं. टीम इंडिया के लिए 3 टेस्ट, 25 वनडे और 7 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके इस लेग स्पिनर ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम का हिस्सा रहने का गौरव हासिल किया था. आईपीएल में भी उन्होंने 192 मैच खेले और खासकर 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी |

    ये बड़े खिलाड़ी भी रहे अनसोल्ड

    इस ऑक्शन में आयरिश तेज गेंदबाज जोश लिटिल, रवि बोपारा, समित पटेल, शोएब मलिक, स्पिनर मैथ्यू हम्फ्रीज, आमिर जमाल, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद वसीम, चरित असलांका , धनंजय डी सिल्वा, दुनिथ वेल्लालेज, जेफ्री वेंडरसे और चामिका करुणारत्ने जैसे खिलाड़ियों को किसी टीम में जगह नहीं मिली. पाकिस्तान के मौजूदा टी20 कप्तान सलमान अली आगा भी बिना अनसोल्ड रहे |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here