More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़रायपुर में बदल जाएगी तस्वीर...स्टेशन से एयरपोर्ट तक नहीं रुकेंगे आप...जानें कब...

    रायपुर में बदल जाएगी तस्वीर…स्टेशन से एयरपोर्ट तक नहीं रुकेंगे आप…जानें कब तक शुरू होगा काम?

    CG News: रायपुर के लोगों के लिए खुशखबरी है। रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक की यात्रा अब पहले से ज्यादा आसान और तेज होने वाली है। पीडब्ल्यूडी ने 246 करोड़ रुपये की लागत से दो नए फ्लाईओवर बनाने का फैसला किया है। इनके बनने के बाद यात्रियों को फुंडहर चौक के सिग्नल पर रुकना नहीं पड़ेगा और वे सीधे एयरपोर्ट की ओर बढ़ सकेंगे।

    कहां बनेंगे दोनों फ्लाईओवर?
    1. फुंडहर चौक फ्लाईओवर – 90 करोड़ रुपये

    फुंडहर चौक पर 90 करोड़ की लागत से पहला फ्लाईओवर बनाया जाएगा। वर्तमान में एक्सप्रेस-वे पर फाफाडीह, देवेंद्र नगर, पंडरी, शंकर नगर और तेलीबंधा में कुल 5 फ्लाईओवर मौजूद हैं, लेकिन फुंडहर और माना चौक में अभी भी सिग्नल हैं, जिससे जाम की समस्या रहती है।
    नया फ्लाईओवर बनने के बाद इस जंक्शन पर ट्रैफिक जाम खत्म हो जाएगा और एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन बिना रुकावट आगे बढ़ सकेंगे।

    2. 700 मीटर लंबा फोरलेन ओवरब्रिज – 156 करोड़ रुपये

    लंबाई: 700 मीटर

    लागत: 156 करोड़ रुपये

    स्थान: फुंडहर चौक से 900 मीटर दूर
    यह ओवरब्रिज एक्सप्रेस-वे से निकलेगा और टेमरी तालाब के पास से होकर वीआईपी रोड में जुड़ जाएगा, जिससे एयरपोर्ट तक पहुंचने का सबसे सुगम मार्ग तैयार होगा।

    टेमरी गांव में भू-अर्जन प्रक्रिया शुरू

    दोनों फ्लाईओवरों के लिए सर्वे पूरा हो चुका है। इसके बाद टेमरी गांव के 125 खसरा नंबरों की खरीदी-बिक्री पर रोक लगा दी गई है और भू-अर्जन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
    भू-अर्जन पूरा होने के बाद ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग का दावा है कि टेंडर के बाद लगभग दो साल में पूरा प्रोजेक्ट तैयार कर दिया जाएगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here