More
    Homeराजनीतिसीएम रेवंत के हिंदू देवी-देवताओं पर दिए विवादित बयान पर बीजेपी राज्य...

    सीएम रेवंत के हिंदू देवी-देवताओं पर दिए विवादित बयान पर बीजेपी राज्य में बड़े आंदोलन की तैयारी में 

    हैदराबाद। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी की हिंदू देवी-देवताओं और पूजा पद्धति पर की गई टिप्पणी के बाद राज्य में एक बड़ा राजनीतिक और धार्मिक विवाद खड़ा हो गया है। सीएम रेवंत ने बैठक में हल्के-फुल्के अंदाज़ में उन्होंने हिंदू पूजा की विविधता पर टिप्पणी कर कहा कि हिंदू धर्म में तीन करोड़ देवी-देवता हैं…अविवाहितों के लिए एक भगवान, दो बार शादी करने वालों के लिए दूसरा, शराब पीने वालों के लिए अलग, चिकन मांगने वालों के लिए अलग…हर तरह के लोगों के लिए एक-एक देवता हैं। वहीं विपक्षी दलों का आरोप है कि मुख्यमंत्री ने हिंदू आस्था का मज़ाक उड़ाकर करोड़ों हिंदुओं की भावनाओं को आहत किया है।
    तेलंगाना बीजेपी ने एक्स पर कहा कि रेवंत रेड्डी ने फिर हिंदू देवी-देवताओं के खिलाफ जहर उगला है। बीजेपी का आरोप है कि कांग्रेस का हिंदूफोबिक डीएनए फिर उजागर हो गया है। बंडी संजय कुमार (केंद्रीय मंत्री) ने कहा कि कांग्रेस हमेशा एआईएमआईएम के आगे झुकती रही है और रेवंत रेड्डी की सोच उसी दिशा को दर्शाती है। उन्होंने हिंदुओं से एकजुट होकर जवाब देने की अपील की। वहीं बीजेपी जी. रामचंद्र राव (प्रदेश अध्यक्ष ने बयान को अत्यंत अपमानजनक बताया और मुख्यमंत्री से बिना शर्त माफी की मांग की। जी. किशन रेड्डी (केंद्रीय मंत्री) ने बयान को हिंदू विरोधी बताकर कहा कि पहले भी सीएम ने कांग्रेस मतलब मुसलमान, मुसलमान मतलब कांग्रेस कहकर विवाद खड़ा किया था। उन्होंने हिंदुओं को एकजुट होने और कांग्रेस को ताकत दिखाने की ज़रूरत दिखा दी है। राज्य में कांग्रेस की प्रतिद्वंदी बीआरएस ने भी मुख्यमंत्री की टिप्पणी की आलोचना की। बीआरएस नेताओं ने रेवंत रेड्डी से तुरंत बयान वापस लेने और हिंदुओं से माफी मांगने की मांग की है। बीजेपी इस बयान को बड़ा मुद्दा बनाकर राज्यभर में जनआंदोलन खड़ा करने की तैयारी में है। कांग्रेस ने फिलहाल इस विवाद पर कोई आधिकारिक सफाई जारी नहीं की है। आने वाले दिनों में तेलंगाना में विरोध-प्रदर्शन और तेज होने की संभावना है।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here