More
    Homeखेलनीलामी से पहले चर्चा में 6 खिलाड़ी, एक ने पिछले सीजन में...

    नीलामी से पहले चर्चा में 6 खिलाड़ी, एक ने पिछले सीजन में कमाए थे 17.5 करोड़

    IPL 2026 |16 दिसंबर को अबू धाबी के एतिहाद एरीना में 350 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होगा क्योंकि उस दिन होगी IPL 2026 सीजन की नीलामी. इस बार भी नीलामी में कई बड़े और कई नए खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. मगर हर बार की तरह ऑक्शन की शुरुआत सेट-1 से होगी, जिसमें 6 खिलाड़ी शामिल हैं. तो कौन हैं वो 6 खिलाड़ी जिन पर सबसे पहले बोली लगेगी |

    BCCI की से जारी लिस्ट के सेट-1 में सबसे पहला नाम है न्यूजीलैंड के बल्लेबाज डेवन कॉनवे का, जिन्हें इस बार चेन्नई सुपर किंग्स ने रिलीज किया था. कॉनवे का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. हालांकि खराब फॉर्म से जूझ रहे कॉनवे पर कोई टीम दांव लगाएगी, ये मुश्किल नजर आ रहा है | इस लिस्ट में दूसरा नाम ऑस्ट्रेलिया के युवा ओपनर जेक-फ्रेजर मैक्गर्क का है, जिन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज किया था. IPL में 15 मैच खेल चुके मैक्गर्क का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये है. मैक्गर्क को कोई न कोई खरीदार मिलने की पूरी उम्मीद है |

    तीसरे नंबर पर हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन, जिन्होंने खुद को सिर्फ बतौर बल्लेबाज रजिस्टर किया है. IPL में 3 सीजन पहले 17.50 करोड़ में बिकने वाले ग्रीन चोट के कारण पिछले साल मेगा ऑक्शन में नहीं उतर सके थे. मगर इस बार 2 करोड़ बेस प्राइस के साथ वो मैदान में हैं और ये तय नजर आ रहा है कि सबसे महंगे खिलाड़ी भी साबित होंगे | चौथे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज सरफराज खान हैं, जिन्हें पिछले ऑक्शन में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था | सरफराज आखिरी बार दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे सरफराज खान 75 लाख के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतर रहे हैं. इस बार कोई उन्हें खरीदेगा, ये देखने लायक होगा |

    पांचवें नंबर पर हैं साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज डेविड मिलर, जिन्हें लखनऊ सुपर जायंट्स ने रिलीज किया था. मिलर का बेस प्राइस भी 2 करोड़ रुपये हैं. हालांकि, उन पर बड़ी बोली लगने की उम्मीद नहीं है लेकिन खरीदार मिलने की पूरी संभावना है|टॉप-6 में आखिरी नाम है धमाकेदार भारतीय ओपनर पृथ्वी शॉ, जो मेगा ऑक्शन में खाली हाथ रहे थे. मगर इस बार उनके खरीदे जाने की संभावना काफी ज्यादा है. शॉ ने अपना बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा है. हालांकि, ये ध्यान रहे कि ऑक्शन के दिन इन 6 खिलाड़ियों में किसी का भी नाम सबसे पहले आ सकता है लेकिन इन 6 पर बोली लगने के बाद ही ऑक्शन आगे बढ़ेगा |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here