More
    Homeखेलवैभव सूर्यवंशी के बाद IPL 2026 में एंट्री, इस छोटे खिलाड़ी ने...

    वैभव सूर्यवंशी के बाद IPL 2026 में एंट्री, इस छोटे खिलाड़ी ने खींचा सबका ध्यान

    14 साल के वैभव सूर्यवंशी IPL ऑक्शन में बिकने वाले इतिहास के सबसे कम उम्र के खिलाड़ी है. वैभव सूर्यवंशी को पिछले सीजन के ऑक्शन में बिके थे. अब उनके बाद IPL 2026 के ऑक्शन में भी एक खिलाड़ी ऐसा है, जिसकी उम्र कोई ज्यादा नहीं है. बल्कि, वो IPL 2026 के ऑक्शन में एंट्री लेने वाला सबसे कम उम्र का खिलाड़ी भी है. हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं, उसका नाम वहीदुल्लाह जादरान है | अफगानिस्तान का ये क्रिकेटर 16 दिसंबर 2025 को होने वाले IPL ऑक्शन में सबसे युवा चेहरा होगा |

    IPL 2026 ऑक्शन का सबसे छोटा खिलाड़ी

    अब सवाल है कि वहीदुल्लाह जादरान की उम्र आखिर कितनी कम है, जिसके चलते वो ऑक्शन में एंट्री लेने वाले 350 खिलाड़ियों के बीच सबसे युवा हैं? अफगानिस्तान से आने वाले वहीदुल्लाह जादरान की उम्र 18 साल से थोड़ी ही ज्यादा है. IPL 2026 के ऑक्शन वाले दिन वो बस 18 साल और 31 दिन के होंगे. इस उम्र के साथ वो ऑक्शन में भाग ले रहे खिलाड़ियों के बीच सबसे यंग होंगे |

    19 T20 मुकाबलों में झटके हैं 28 विकेट

    वहीदुल्लाह जादरान दाएं हाथ के स्पिनर हैं और IPL ऑक्शन में उतरने से पहले उनके पास 19 T20 खेलने का तजुर्बा है, जिसमें उन्होंने 28 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका बेस्ट परफॉर्मेन्स 22 रन पर 4 विकेट लेने का है. वहीदुल्लाह जादरान के पास IPL 2026 के ऑक्शन में एंट्री लेने से पहले ILT20 में खेलने का भी अनुभव है. वहीदुल्लाह जादरान ने IPL ऑक्शन में अपनी बेस प्राइस 30 लाख रुपये रखी है |

    अफगानिस्तान की U19 टीम के लिए खेली ट्राएंगुलर सीरीज

    वहीदुल्लाह जादरान ने हाल ही में खत्म हुई भारत की दो अंडर 19 टीम के साथ खेली ट्राएंगुलर वनडे सीरीज में अफगानिस्तान की अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व किया था. भारतीय जमीन पर खेली उसी अंडर सीरीज के 3 मैचों में 3 मैच में 3 विकेट लिए थे. इसके अलावा उन्होंने बल्लेबाजी में 2 पारियों में 12 रन बनाए थे |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here