More
    Homeराज्यमध्यप्रदेशब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति पर बवाल, रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय...

    ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की नियुक्ति पर बवाल, रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष हर्षविजय गेहलोतने दिया इस्तीफा

    रतलाम |  प्रदेश और जिलों में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष पद पर की गई नियुक्तियों की सूची सोमवार रात जारी होते ही पार्टी के भीतर असंतोष और गुटबाजी के संकेत सामने आने लगे हैं. रतलाम जिला कांग्रेस अध्यक्ष और सैलाना के पूर्व विधायक हर्षविजय गेहलोत ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया |उन्होंने यह इस्तीफा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी को भेजा है |

    इस्‍तीफे में समय नहीं दे पाने का किया जिक्र

    इस्तीफे में हर्षविजय गेहलोत ने सैलाना विधानसभा क्षेत्र को पूरा समय नहीं दे पाने को कारण बताया है, हालांकि पार्टी के भीतर इसे ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति प्रक्रिया में अनदेखी से जोड़कर देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिला कांग्रेस की ओर से भेजी गई सूची के विपरीत ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा की गई, जिससे वे नाराज थे. इस्तीफा देने के बाद गेहलोत ने अपना मोबाइल फोन भी बंद कर लिया, जिससे कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता उनसे संपर्क नहीं कर सके |

    प्रदेश नेतृत्व नहीं कर सकता है इस्‍तीफा स्‍वीकार

    पार्टी सूत्रों के अनुसार, हाल के दिनों में कांग्रेस के प्रदर्शनों और सम्मेलनों में सैलाना विधानसभा क्षेत्र से सबसे अधिक भीड़ जुटी थी, जिसमें हर्षविजय गेहलोत की सक्रिय भूमिका रही. इसी कारण यह संभावना जताई जा रही है कि प्रदेश नेतृत्व उनका इस्तीफा स्वीकार न करे |

    ब्‍लॉक अध्‍यक्ष की सूची में इन लोगों के नाम शामिल

    ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्षों की जारी सूची के मुताबिक रतलाम ग्रामीण विधानसभा के मूंदडी ब्लॉक से राकेश सोलंकी, बिलपांक से मंगल पाटीदार, रतलाम ग्रामीण से दिलीप कुमावत, नामली से ओमप्रकाश पाटीदार, रतलाम शहर ब्लॉक एक से आशा रावत, ब्लॉक दो से प्रदीप राठौर, उप ब्लॉक तीन से बलराम शांतु गवली और उप ब्लॉक चार से मेहमूद शेरानी को जिम्मेदारी दी गई है |

    सैलाना से इन लोगों को मिली जिम्‍मेदारी

    सैलाना विधानसभा क्षेत्र में सैलाना ब्लॉक से सुरेश डिंडोर, बाजना से प्रकाश डामर, रावटी से नरेंद्र गरवाल, सरवन उप ब्लॉक से छगन भगोरा को ब्लॉक अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं जावरा विधानसभा में जावरा ग्रामीण से भेरूलाल परमार, पिपलौदा उत्तर से नरेंद्र सिंह चंद्रावत और पिपलौदा दक्षिण से राजेश पटेल को ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नियुक्त किया गया है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here