More
    Homeमनोरंजनबॉलीवुड में सरप्राइज: बॉबी देओल के करियर को संवारने वाला डायरेक्टर करेगा...

    बॉलीवुड में सरप्राइज: बॉबी देओल के करियर को संवारने वाला डायरेक्टर करेगा एक्टिंग

    सिनेमा जगत में कई सारी ऐसी हस्तियां हैं जिन्होंने अलग-अलग फील्ड्स में शानदार काम किया है. राज कपूर और देव आनंद जैसे लाजवाब एक्टर्स ने भी डायरेक्शन की दुनिया में हाथ आजमाया और सफल फिल्में भी दीं. ऐसे ही अनुराग कश्यप जैसे दिग्गज फिल्म डायरेक्टर ने एक्टिंग में अपनी पारी खेली और आज उनके अभिनय को काफी पसंद किया जा रहा है. विजय सेतुपति की फिल्म महाराज में उनकी एक्टिंग को भला कौन भूल सकता है. ऐसे ही अब बॉलीवुड फिल्मो का एक दिग्गज डायरेक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म में अभिनय करता नजर आएगा |

    हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड डायरेक्टर प्रकाश झा की. प्रकाश पिछले 4 दशक से फिल्में बना रहे हैं और वे कुछ मूवीज में एक्टिंग करते भी नजर आ चुके हैं. अब उनकी अपकमिंग फिल्म को लेकर भी अपडेट आ गया है. वे भाग मोहब्बत नाम की फिल्म में एक्टिंग करते नजर आएंगे. इस सिलसिले की शुरुआत उन्होंने 9 साल पहले जय गंगाजल फिल्म से की थी. इसके बाद भी वे कुछ फिल्मों में एक्टिंग करते हुए दिखाई दिए हैं. आइए जानते हैं कि उनकी फिल्म को लेकर क्या अपडेट आए हैं |

    प्रकाश झा की फिल्म पर क्या अपडेट है?

    प्रकाश झा की फिल्म का टाइटल भाग मोहब्बत रखा गया है. इसका निर्देशन अवॉर्ड विनिंग डायरेक्टर अमिताभ पराशर कर रहे हैं. इस फिल्म के साथ ही वे फीचर फिल्मों के जहां में पहली बार अपना कदम रख रहे हैं. इसके पहले वे कई सारी डॉक्युमेंटरीज भी बना चुके हैं. करीबी सूत्रों की मानें तो भाग मोहब्बत फिल्म का बजट लो है और इसके थिएटर्स में रिलीज करने की संभावनाएं कम नजर आ रही हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर जारी की जानी है. हालांकि भारत में स्ट्रीम होने के पहले ही इस फिल्म को कई फिल्म फेस्टिवल्स के लिए भी भेजा जाना है |

    कैसी होगी फिल्म की कास्ट?

    भाग मोहब्बत फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें प्रकाश झा के अलावा पंजाबी एक्ट्रेस निकीत ढिल्लो नजर आएंगी और मुकेश तिवारी भी इस फिल्म का हिस्सा होंगे. इसकी शूटिंग रिपोर्ट्स के मुताबिक मार्च 2026 में रिलीज की जा सकती है. शूटिंग को लेकर शुरुआती प्लानिंग भी कर ली गई है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग लगातार 25 दिन तक होगी और एक ही शेड्यूल में इसे रिलीज किया जाएगा. साथ ही इस फिल्म में गौर करने वाली बात ये भी है कि इसके जरिए दो बड़े स्टार का लंबे वक्त के बाद कोलाबोरेशन होने जा रहा है |

    साल 2003 में प्रकाश झा ने अजय देवगन को लेकर एक फिल्म बनाई थी. इस फिल्म का नाम गंगाजल था. इसमें एक्टर मुकेश तिवारी भी अहम रोल में नजर आए थे. इसके बाद साल 2005 में आई अपहरण फिल्म में भी प्रकाश झा ने अजय देवगन और मुकेश तिवारी को कास्ट किया था. ऐसे में 20 साल बाद अब मुकेश तिवारी और प्रकाश झा का कोलाबोरेशन होने जा रहा है. हालांकि इसके पहले प्रकाश झा की भूमिका डायरेक्टर की रही थी वहीं अब वे मुकेश तिवारी के को-एक्टर के तौर पर इस फिल्म में नजर आएंगे |

    इन फिल्मों में भी एक्टिंग कर चुके हैं प्रकाश झा

    प्रकाश झा ने 9 साल पहले प्रियंका चोपड़ा की फिल्म जय गंगाजल में एक्टिंग की थी. इसके बाद वे भूमि पेडनेकर और तापसी पन्नू की फिल्म सांड की आंख में भी नजर आए थे. वहीं साल 2020 में उन्होंने मट्टो की साइकिल नाम की फिल्म की थी. लेकिन इसके बाद से उनकी कोई भी फिल्म फिलहाल सिनेमाघरों में ऐसी नहीं आई है जिसमें वे एक्टर के तौर पर नजर आए हों |

    अजय देवगन-बॉबी देओल का संवारा करियर

    प्रकाश झा को बॉलीवुड के सफल फिल्ममेकर्स में से एक माना जाता है. वे सामाजिक मुद्दों पर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने अजय देवगन के साथ सत्याग्रह, अपहरण, गंगाजल, राजनीति और दिल क्या करे जैसी फिल्मों में साथ में काम किया. इन फिल्मों में से ज्यादातर सफल रहीं और दर्शकों द्वारा पसंद की गईं. इसके अलावा ओटीटी पर भी उन्होंने धमाकेदार शुरुआत की. बॉबी देओल को लीड में लेकर उन्होंने आश्रम जैसी वेब सीरीज बनाई. इसके कई पार्ट्स आए और शुरुआती पार्ट्स को तो काफी पसंद भी किया गया. इस सीरीज ने ना सिर्फ प्रकाश झा के करियर में चार चांद लगाए बल्कि बॉबी देओल के लिए भी संजीवनी साबित हुई और उनके करियर की दूसरी पारी की शुरुआत भी इसी सीरीज को माना जाता है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here