More
    Homeराज्यछत्तीसगढ़शहीद की शहादत को सलाम: पत्नी को मिला 1 करोड़ 10 लाख...

    शहीद की शहादत को सलाम: पत्नी को मिला 1 करोड़ 10 लाख का सम्मान पैकेज, सरकार ने निभाया फर्ज

    बीजापुर जिले में शहीद जवानों के परिवारों के सम्मान और सहयोग की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। शहीद आरक्षक दिनेश नाग की धर्मपत्नी को पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत ₹1.10 करोड़ की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। यह चेक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बीजापुर शाखा द्वारा जारी किया गया, जिसे पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र कुमार यादव ने विधिवत रूप से सौंपा।

    गौरतलब है कि 18 अगस्त 2025 को माओवादी विरोधी अभियान के दौरान माओवादियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में डीआरजी बीजापुर में पदस्थ आरक्षक दिनेश नाग वीरगति को प्राप्त हो गए थे। देश और प्रदेश की सुरक्षा के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को सम्मान देते हुए पुलिस विभाग द्वारा यह सहायता राशि प्रदान की गई है।

    पुलिस सैलरी पैकेज योजना के तहत जारी ₹1.10 करोड़ (एक करोड़ दस लाख रुपये) का यह चेक शहीद जवान की पत्नी श्रीमती पूजा नाग के नाम प्रदान किया गया। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑप्स) अमन कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चन्द्रकांत गवर्ना, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बीजापुर के शाखा प्रबंधक अभय प्रताप सिंह, बीडीएम विजय झाड़ी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

    अधिकारियों ने कहा कि यह सहायता राशि शहीद आरक्षक दिनेश नाग के परिवार के प्रति सम्मान, कृतज्ञता और संबल का प्रतीक है। इससे परिवार को आर्थिक स्थिरता मिलने के साथ-साथ यह संदेश भी जाता है कि शासन और प्रशासन शहीदों के परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है।

    पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि शहीद जवान का बलिदान कभी भुलाया नहीं जा सकता। शहीद आरक्षक दिनेश नाग की शहादत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनी रहेगी और उनका नाम सदैव सम्मान के साथ स्मरण किया जाता रहेगा।

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here