More
    Homeराज्यबिहाररांची ट्रैफिक अपडेट: आज इन इलाकों में जाने से बचें, जानें किन...

    रांची ट्रैफिक अपडेट: आज इन इलाकों में जाने से बचें, जानें किन मार्गों पर रहेगी नो-एंट्री और कहाँ से मुड़ेंगी गाड़ियां

    रांची : मुख्यमंत्री द्वारा आज 30 दिसंबर 2025 को मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम को लेकर रांची ट्रैफिक पुलिस ने जरूरी ट्रैफिक सूचना जारी की है. कार्यक्रम के दौरान शहर के कई प्रमुख मार्गों पर यातायात व्यवस्था में अस्थायी बदलाव किए गए हैं, ताकि सुरक्षा और सुचारू संचालन सुनिश्चित किया जा सके. रांची ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से जारी सूचना के मुताबिक, 30 दिसंबर को सुबह 6 बजे से कार्यक्रम समाप्त होने तक कुछ मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा. वहीं, सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक शहर में भारी मालवाहक वाहनों के प्रवेश पर पूर्ण रोक रहेगी. इस दौरान भारी वाहन रिंग रोड के रास्ते ही अपने गंतव्य तक जा सकेंगे. नो एंट्री का समय पहले की तरह लागू रहेगा.

    भारी वाहनों पर रोक

    • 30.12.2025 को सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक भारी मालवाहक वाहनों का शहर में प्रवेश वर्जित रहेगा.
    • तय समय में भारी वाहन केवल रिंग रोड के माध्यम से ही आवाजाही कर सकेंगे.

    इन सड़कों पर सामान्य वाहनों की एंट्री बंद

    • एसएसपी आवास मार्ग
    • दिवंगत दिशम गुरु आवास मार्ग
    • अतिथि शाला मार्ग
    • मोरहाबादी टीओपी
    • रेड क्रॉस रोड

    इन सभी मार्गों पर सामान्य वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा.

    • कार्यक्रम में आने वालों के लिए पार्किंग व्यवस्था
    • मोरहाबादी कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों के लिए अलग-अलग पार्किंग स्थल तय किए गए हैं
    • फुटबॉल मैदान पार्किंग (रांची कॉलेज, मोरहाबादी)
    • रूट: कांके रिंग रोड-चांदनी चौक-राम मंदिर
    • यहां वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल तक पहुंच सकेंगे.
    • आर्मी मैदान, मोरहाबादी पार्किंग
    • रूट: बूटी मोड़-रिम्स-करमटोली चौक
    • तय पार्किंग में वाहन खड़ा कर कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
    • टीआरआई मैदान (मंदिर मैदान) पार्किंग
    • रूट: बोडेया रोड
    • चिन्हित पार्किंग में वाहन पार्क करने की सुविधा.

    जरूरत पड़ने पर रूट डायवर्जन संभव

    ट्रैफिक स्थिति को देखते हुए आवश्यकता पड़ने पर अन्य मार्गों को भी कुछ समय के लिए डायवर्ट या बंद किया जा सकता है.

    नागरिकों से अपील

    रांची ट्रैफिक पुलिस ने शहरवासियों से अपील की है कि कार्यक्रम के दौरान मोरहाबादी क्षेत्र के रूट पर चारपहिया वाहनों का उपयोग न करें. केवल विशेष परिस्थितियों में ही चारपहिया वाहन लेकर निकलें, ताकि ट्रैफिक जाम से बचा जा सके और कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके.

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here