More
    Homeबिजनेसशेयर बाजार में बड़ा धमाका! 2026 में आएंगे 1.2 लाख करोड़ के...

    शेयर बाजार में बड़ा धमाका! 2026 में आएंगे 1.2 लाख करोड़ के IPO

    अगर आपको लगता है कि IPO का जोश अब ठंडा पड़ जाएगा, तो 2026 आपको चौंका सकता है. शेयर बाजार से जुड़े आंकड़े बता रहे हैं कि आने वाला साल IPO निवेशकों के लिए और भी बड़ा हो सकता है. 2025 में रिकॉर्डतोड़ फंड जुटाने के बाद अब 2026 के लिए कंपनियों की लाइन और लंबी होती नजर आ रही है |

    साल 2025 IPO बाजार के लिए बेहद खास रहा. इस साल 100 से ज्यादा कंपनियां शेयर बाजार में उतरीं और करीब 1.76 लाख करोड़ रुपये जुटाए | यह रकम पिछले साल के मुकाबले ज्यादा रही और इससे साफ हो गया कि कंपनियों और निवेशकों दोनों का भरोसा बाजार पर बना हुआ है. इसी मजबूत माहौल ने 2026 के लिए रास्ता तैयार किया है |

    2026 की IPO पाइपलाइन है जबरदस्त

    आंकड़ों के मुताबिक, करीब 200 से ज्यादा कंपनियां 2026 में IPO लाने की तैयारी में हैं. इनमें से कई को बाजार नियामक से मंजूरी मिल चुकी है, जबकि कई कंपनियां अंतिम मंजूरी का इंतजार कर रही हैं | अगर इन सभी योजनाओं पर अमल होता है, तो 2026 में IPO के जरिए 1.2 लाख करोड़ रुपये या उससे भी ज्यादा की रकम बाजार से जुटाई जा सकती है |

    टेक कंपनियां भी दिखाएंगी दम

    2026 के IPO कैलेंडर में नई टेक कंपनियों की भी अच्छी मौजूदगी रहने वाली है. कई टेक और डिजिटल बिजनेस मॉडल वाली कंपनियां शेयर बाजार में एंट्री की तैयारी कर रही हैं | इसके अलावा, और भी दर्जनों टेक कंपनियां अपने डॉक्यूमेंट्स तैयार कर रही हैं, जिससे आने वाले समय में IPO की रफ्तार और तेज हो सकती है |

    निवेशकों के रुझान में बदलाव

    हालांकि IPO की संख्या और साइज बड़ा है, लेकिन निवेशकों का व्यवहार 2025 में थोड़ा बदला नजर आया. पहले की तुलना में बहुत ज्यादा ओवरसब्सक्रिप्शन वाले IPO की संख्या घटी है | फिर भी, ज्यादातर इश्यू को अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिससे यह साफ है कि निवेशक अब ज्यादा समझदारी और चयन के साथ पैसा लगा रहे हैं |

    रिटेल निवेशक अब ज्यादा सतर्क

    रिटेल निवेशकों की भागीदारी में भी हल्की गिरावट देखी गई है. जहां पहले हर IPO में भारी भीड़ दिखती थी, अब निवेशक कंपनी की क्वालिटी, वैल्यूएशन और बिजनेस मॉडल को देखकर फैसला कर रहे हैं | इसके बावजूद, रिटेल निवेशकों ने कुल मिलाकर बड़ी रकम के लिए आवेदन किया, जो उनकी मजबूत मौजूदगी को दिखाता है |

    2026 क्यों हो सकता है बड़ा मौका

    इन सभी आंकड़ों से एक बात साफ निकलकर आती है 2026 में IPO के मौके बहुत होंगे, लेकिन कमाई उन्हीं निवेशकों को होगी जो सही कंपनी चुनेंगे | अगर बाजार स्थिर रहता है और कंपनियां सही वैल्यूएशन पर आती हैं, तो IPO निवेश से अच्छी कमाई का मौका मिल सकता है |

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here