More
    Homeराज्यमध्यप्रदेश1500 या 3000 रुपये? लाडली बहनों के खाते में कितनी आएगी 32वीं...

    1500 या 3000 रुपये? लाडली बहनों के खाते में कितनी आएगी 32वीं किस्त

    भोपाल।  नया साल हर किसी की जिंदगी में नई उमंग और उत्साह लेकर आता है. साल 2026 प्रदेश की 1.26 करोड़ महिलाओं के लिए आशा की नई किरण लेकर आया है. लाडली बहनों को नए साल के पहले महीने यानी जनवरी में किस्त के बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है. हर महीने लाडली बहनों के खातों में 1500 रुपये राशि भेजी जाती है, जिसे बढ़ाकर 3000 रुपये किया जा सकता है। 

    लाडली बहनों के खातों में आ सकते हैं 3000 रुपये

    लाडली बहना योजना की शुरुआत मार्च 2023 में की गई थी. उस समय महिलाओं के खातों में 1000 रुपये की राशि ट्रांसफर की जाती थी. इसे सितंबर 2023 में बढ़ाकर 1250 रुपये कर दिया गया. पिछले साल यानी नवंबर 2026 में इस योजना की राशि को बढ़ाकर 1500 रुपये कर दिया गया. अब इसे तीन हजार रुपये तक किए जाने की योजना है. सीएम मोहन यादव कई बार अलग-अलग मंचों से योजना की राशि को 3000 रुपये करने की बात कह चुके हैं। 

    लाडली बहनों को 5000 रुपये देंगे- सीएम

    मध्य प्रदेश विधानसभा के 75 साल पूरे होने पर 17 दिसंबर को सदन का विशेष सत्र आयोजित किया गया. सत्र के दौरान नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कई मांग पटल पर रखीं. इनमें से एक मांग लाडली बहना योजना की राशि 1500 से 3000 रुपये करने की थी. इस मांग के जवाब में मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा था कि आप (नेता प्रतिपक्ष) 3000 रुपये की बात कर रहे हैं, हम राशि को 5000 रुपये तक करेंगे। 

    10 से 15 जनवरी के बीच जारी हो सकती है 32वीं किस्त

    सीएम मोहन यादव ने 9 दिसंबर 2025 को छतरपुर जिले के राजनगर में सिंगल क्लिक माध्यम से राज्य की 1.26 करोड़ महिलाओं के खातों में 31वीं किस्त के रूप में 1500 रुपये की राशि ट्रांसफर की थी. साल 2026 के जनवरी महीने में लाडली बहना योजना की 32वीं किस्त जारी की जाएगी. आमतौर पर हर महीने की 10 से 15 तारीख के बीच योजना की राशि ट्रांसफर की जाती है. इस बार भी योजना की राशि इसी बीच अंतरित हो सकती है। 

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here