बांदा । बांदा जिले के पैलानी थाना क्षेत्र में डेढ़ साल के बच्चे कार्तिक की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया। पुलिस ने आरोपी पिता राजेंद्र (32) को गिरफ्तार कर लिया है। बच्चे की मां शारदा ने 7 जनवरी को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 जनवरी की रात उनका बेटा राजेंद्र के साथ गायब हो गया। पुलिस ने फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र से राजेंद्र को हिरासत में लिया। पूछताछ में पता चला कि उसने शराब पीने और पत्नी से अनबन के कारण कार्तिक की गला दबाकर हत्या की और शव को यमुना नदी में फेंक दिया। राजेंद्र की निशानदेही पर नदी में शव की खोज जारी है। हालांकि पानी का तेज बहाव होने के कारण शव बरामद नहीं हो सका। पुलिस ने बताया कि राजेंद्र शराब का आदी है और पत्नी मायके में रह रही थी। आरोपी को शनिवार को औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है।


