छत्तीसगढ़ के बालोद में आयोजित जंबूरी में 16 में से 14 गतिविधियों में ए ग्रेड, राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान
मिशनसच न्यूज, अलवर। भारत स्काउट व गाइड राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वावधान में 9 से 13 जनवरी तक छत्तीसगढ़ के दुधली जिला बालोद में आयोजित प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में राजस्थान प्रदेश ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए चीफ नेशनल कमिश्नर फ्लैग एवं शील्ड प्राप्त कर राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया। इस गौरवपूर्ण उपलब्धि से प्रदेश सहित अलवर जिले में स्काउट-गाइड आंदोलन से जुड़े पदाधिकारियों, रोवर-रेंजर एवं शिक्षण संस्थानों में उत्साह का माहौल है।
सीओ स्काउट राजेन्द्र प्रसाद मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस जंबूरी में देशभर से विभिन्न राज्यों की टीमें शामिल हुईं, जिनमें राजस्थान ने उत्कृष्ट अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क एवं कौशल प्रदर्शन के बल पर 16 में से 14 गतिविधियों में ए ग्रेड तथा दो गतिविधियों में बी ग्रेड प्राप्त किए। समग्र प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान को राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और चीफ नेशनल कमिश्नर फ्लैग व शील्ड से सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि यह उपलब्धि राजस्थान स्काउट-गाइड संगठन की सुदृढ़ प्रशिक्षण प्रणाली, अनुशासन और युवाओं की प्रतिबद्धता का परिणाम है।
जंबूरी में अलवर जिले से भी सक्रिय सहभागिता रही। सीओ गाइड विजय लक्ष्मी रोहिल्ला ने राज्य टीम के रूप में जंबूरी में शिरकत कर राजस्थान दल का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने बताया कि प्रथम राष्ट्रीय रोवर-रेंजर जंबूरी में राजस्थान प्रदेश से कुल 981 रोवर-रेंजर ने भाग लिया, जिनमें बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय एवं ओपन यूनिट के रोवर-रेंजर भी शामिल रहे। जंबूरी में युवाओं ने विभिन्न साहसिक गतिविधियों, सेवा कार्यों, नेतृत्व प्रशिक्षण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं कौशल आधारित प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
अलवर से जंबूरी में 15 सदस्यीय दल की सहभागिता सुनिश्चित की गई। अलवर ग्रुप लीडर के रूप में सुरेश चंद शर्मा, प्रभारी चंद्रभान तथा रोवर लीडर बाबू शोभाराम राजकीय कला महाविद्यालय के प्रो. डॉ. मयंक रोहिताश्व गर्ग के नेतृत्व में दल ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर जिले का नाम रोशन किया। इस दल में रोवर लीडर नन्दलाल, रेंजर लीडर सलोनी, सोनू कुमारी, प्रिया सहित अन्य रोवर-रेंजर सदस्य शामिल रहे।
प्रतिभागियों ने बताया कि जंबूरी में भाग लेना उनके लिए जीवनभर यादगार अनुभव रहा, जहां देशभर के युवाओं से सीखने, नेतृत्व क्षमता विकसित करने और सामाजिक सेवा की भावना को मजबूत करने का अवसर मिला। इस जंबूरी ने युवाओं में राष्ट्र निर्माण, अनुशासन, आत्मनिर्भरता और सामूहिक कार्य संस्कृति को सुदृढ़ किया।
स्काउट-गाइड संगठन से जुड़े पदाधिकारियों एवं शिक्षकों ने इस उपलब्धि पर सभी रोवर-रेंजर, लीडर्स एवं प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता आने वाले समय में युवाओं को स्काउट-गाइड आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी राजस्थान राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी प्रकार श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाएगा।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि से अलवर जिले सहित पूरे राजस्थान में स्काउट-गाइड आंदोलन को नई ऊर्जा मिली है और युवा पीढ़ी में सेवा, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति की भावना और अधिक प्रबल हुई है।
मिशनसच न्यूज के लेटेस्ट अपडेट पाने के लिए हमारे व्हाट्सप्प ग्रुप को जॉइन करें।
https://chat.whatsapp.com/JX13MOGfl1tJUvBmQFDvB1
अन्य खबरों के लिए देखें मिशनसच नेटवर्क


