More
    Homeराजनीतिप्रधानमंत्री मोदी कल दो ‘अमृत भारत’ ट्रेनों को करेंगे हरी झंडी दिखाने...

    प्रधानमंत्री मोदी कल दो ‘अमृत भारत’ ट्रेनों को करेंगे हरी झंडी दिखाने के लिए रवाना

    डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) शनिवार को दो दिन के लिए असम दौरे (Assam Tour) पर रहेंगे। इस दौरान वे दो अमृत भारत ट्रेनों (Amrit Bharat Trains) को हरी झंडी (Green Flag) दिखाएंगे। वहींं, काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर (Kaziranga Elevated Corridor) की आधारशिला रखेंगे। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। पूर्वोत्तर राज्य में, जहां 2026 के पहले छमाही में विधानसभा चुनाव होने हैं। वहीं, उनकी यह यात्रा एक महीने से भी कम समय में दूसरी यात्रा होगी।

     

    एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री 17 जनवरी की शाम को असम पहुंचेगें। इसके बाद वे शहर के अर्जुन भोगेश्वर बरुआ स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10,000 कलाकारों द्वारा प्रस्तुत बोडो लोक नृत्य ‘बागुरुम्बा’ को देखने वाले हैं। उन्होंने कहा कि मोदी अगले दिन कालीबोर के लिए रवाना होंगे, जहां वे 6,957 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर की आधारशिला रखेंगे।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा डिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक नामक दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने और कालियाबोर में एक जनसभा को संबोधित करने की उम्मीद है।

     

     

    latest articles

    explore more

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here